होंडा की नई अमेज़ हुई रिकॉल - जानें क्यों?

होंडा ने महज दो महिने पहले ही 5.59 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत में अपनी नई सिडैन कार होंडा अमेज को लॉन्च किया था। होंडा ने अमेज की करीब 7,290 यूनिट को वापस मंगाया है।

By Abhishek Dubey

होंडा ने महज दो महिने पहले ही 5.59 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत में अपनी नई सिडैन कार होंडा अमेज को लॉन्च किया था। अब पावर स्टीयरिंग में आई गड़बड़ी के कारण उसे जांच के लिए कार को वापस बुलाना पड़ा है।

होंडा की नई अमेज़ हुई रिकॉल - जानें क्यों?

होंडा ने अमेज की करीब 7,290 यूनिट को वापस मंगाया है। इन कारों की EPS (इलेक्ट्रिक-असिस्ट पावर स्टीयरिंग) सेंसर की जांच की जाएगी। ये सभी यूनिट 17 अप्रैल 2018 से 24 मई 2018 के बीच बनाई थीं। बता दें कि होंडा अमेज की ये जांच फ्री में की जाएगी। ग्राहकों से इसके लिए कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे।

होंडा की नई अमेज़ हुई रिकॉल - जानें क्यों?

इस रिकॉल के बारे में बयान जारी करते हुए होंडा ने कहा है कि कुछ ड्राइवर्स ने शिकायत की है कि स्टीयरिंग हार्ड लग रही है और ड्राइव के दौरान EPS इंडिकेटेर ऑन हो जा रहा है। कंपनी का कहना है कि वो इसकी जांच करेंगे और जरुरत पड़ने पर EPS यूनिट को बदला जाएगा।

होंडा की नई अमेज़ हुई रिकॉल - जानें क्यों?

देश भर के सभी होंडा डीलरशीप आनेवाले 26 जुलाई 2018 से खुद ही अमेज के मालिकों से संपर्क करेंगे और उन्हें अपने कार की जांच करवाने के लिए भी कहेंगे। साथ ही आप खुद भी जांच सकते हैं कि आपकी कार इस रिकॉल में शामिल है या नहीं। इसके लिए बस आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर VIN (व्हीकल आइडेंटीफिकेशन नंबर) डालना होगा।

होंडा की नई अमेज़ हुई रिकॉल - जानें क्यों?

आपको बता दें कि, होंडा ने नई अमेज के ए​क्स्टीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट कर इसे बाजार में पेश किया है। पिछले मॉडल के मुकाबले इस कार को 5 एमएम लंबा और 15 एमएम चौड़ा बनाया गया है। इसके अलावा नया वर्जन पिछले के मुकाबले वजन में भी हल्का है जो कि कार के माइलेज को भी बेहतर बनाने में पूरी मदद करता है।

होंडा की नई अमेज़ हुई रिकॉल - जानें क्यों?

माइलेज में भी होंडा अमेज 2018 काफी आगे है इसके पेट्रोल वेरिएंट की प्रमाणित माइलेज 19.5kpl और डीजल वेरिएंट की 28.8kpl है। वहीं इसका SVT मॉडल पेट्रोल की 19kpl डीजल की 23.8kpl माइलेज देती है।

होंडा की नई अमेज़ हुई रिकॉल - जानें क्यों?

होंडा अमेज में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। पेट्रोल इंजन कार को 89 बीएचपी शक्ति और 110 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं डीजल इंजन कार को 99 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों ही वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है।

होंडा की नई अमेज़ हुई रिकॉल - जानें क्यों?

होंडा अमेज को कंपनी ने 4 अलग अलग वैरिएंट में पेश किया और सभी वैरिएंट में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिनमें फोल्डिंग ओआरवीएम, एलईडी डीआरएल, इंजन स्टॉर्ट-स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स प्रमुख है।

होंडा की नई अमेज़ हुई रिकॉल - जानें क्यों?

नई होंडा अमेज में इस बार कई नए सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं। सेफ्टी के तौर पर 2018 होंडा अमेज़ में डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट और रिवर्स पार्किंग सेंसर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

होंडा की नई अमेज़ हुई रिकॉल - जानें क्यों?

2018 होंडा अमेज कुल पांच कलर में उपलब्ध होगी जिसमें रेडिएंट रेड, वाइट, लुनर सिल्वर मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक और मॉडर्न स्टील मैटेलिक शामिल है।

होंडा की नई अमेज़ हुई रिकॉल - जानें क्यों?

भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 5.59 लाख रुपये है। अपने प्राइज सेग्मेंट में ये एक आदर्श सिटी कार साबित हो रही है। होंडा अमेज भारतीय बाजार में मारुति डिजायर, फोर्ड एस्पायर, फौक्सवेगन एमियो और ह्युंडई एक्सेंट को कड़ी टक्कर दे रहा है।

होंडा की नई अमेज़ हुई रिकॉल - जानें क्यों?

इसे भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda Amaze Recalled In India Over Power Steering Sensor Issue. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 21, 2018, 11:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X