TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
होंडा की ये कार मचा रही है धूम, महज 1 महीने में बिकी 9,789 कारें
जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा के लिए मई महीना बेहद ही शानदार रहा। कंपनी की हालिया लॉन्च हुई सिडान कार अमेज ने कंपनी को नई रफ्तार दे दी है। होंडा कार्स इंडिया बीते मई महीने की बिक्री की रिपोर्ट पेश की जिसमें कंपनी ने 41 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।
कंपनी के बिक्री रिपोर्ट में आये इस इजाफे का मुख्य कारण कंपनी की सिडान कार होंडा अमेज बनी। होंडा ने बताया कि, बीते मई माह में कंपनी ने 9,789 होंडा अमेज कारों की बिक्री की है। महज एक महीने में अमेज की बिक्री की रिपोर्ट इस बात का साफ सबूत है कि इस कार की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
आपको बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में इजाफा करते हुए इस मिड लेवल सिडान कार को बाजार में पेश किया था। होंडा अमेज लंबे समय से भारतीय सड़कों पर अपनी धाक जमाये हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी लोकप्रिय सिडान कार स्विफ्ट डिजायर को कड़ी टक्कर दे रही है।
इतना ही नहीं अब तक कंपनी ने एक महीने में इतनी अमेज कारों की बिक्री कभी नहीं की थी, ये होंडा अमेज के लिए भी एक माइलस्टोन बन गया है। होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग राजेश गोयल ने बताया कि, हम होंडा अमेज के प्रोडक्शन को बढ़ा रहे हैं ताकि ग्राहकों के डिमांड को समय पर पूरा किया जा सके।
गोयल ने बताया कि, हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भी होंडा अमेज की बिक्री ऐसे ही बरकरार रहेगी। उन्होनें ये भी कहा कि, देश भर में लोग हमारी कार को बेहद पंसद कर रहे है। बेहतरीन लुक, डिजाइन, कम्फर्ट और अपने प्राइज सेग्मेंट में ये एक बेहद ही शानदार कार है। यही कारण है कि लोग होंडा अमेज को हाथों हाथ ले रहे है।
आपको बता दें कि, होंडा ने नई अमेज के एक्स्टीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट कर इसे बाजार में पेश किया है। पिछले मॉडल के मुकाबले इस कार को 5 एमएम लंबा और 15 एमएम चौड़ा बनाया गया है। इसके अलावा नया वर्जन पिछले के मुकाबले वजन में भी हल्का है जो कि कार के माइलेज को भी बेहतर बनाने में पूरी मदद करता है।
गौरतलब हो कि होंडा अमेज में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। पेट्रोल इंजन कार को 89 बीएचपी शक्ति और 110 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं डीजल इंजन कार को 99 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों ही वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है।
होंडा अमेज को कंपनी ने 4 अलग अलग वैरिएंट में पेश किया और सभी वैरिएंट में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिनमें फोल्डिंग ओआरवीएम, एलईडी डीआरएल, इंजन स्टॉर्ट-स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स प्रमुख है।
भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 5.59 लाख रुपये है। अपने प्राइज सेग्मेंट में ये एक आदर्श सिटी कार साबित हो रही है। होंडा अमेज भारतीय बाजार में मारुति डिजायर, फोर्ड एस्पायर, फौक्सवेगन एमियो और ह्युंडई एक्सेंट को कड़ी टक्कर दे रहा है।