होंडा की ये कार मचा रही है धूम, महज 1 महीने में बिकी 9,789 कारें

होंडा कार्स इंडिया बीते मई महीने की बिक्री की रिपोर्ट पेश की जिसमें कंपनी ने 41 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा के लिए मई महीना बेहद ही शानदार रहा। कंपनी की हालिया लॉन्च हुई सिडान कार अमेज ने कंपनी को नई रफ्तार दे दी है। होंडा कार्स इंडिया बीते मई महीने की बिक्री की रिपोर्ट पेश की जिसमें कंपनी ने 41 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।

होंडा की ये कार मचा रही है धूम, महज 1 महीने में बिकी 9,789 कारें

कंपनी के बिक्री रिपोर्ट में आये इस इजाफे का मुख्य कारण कंपनी की सिडान कार होंडा अमेज बनी। होंडा ने बताया कि, बीते मई माह में कंपनी ने 9,789 होंडा अमेज कारों की बिक्री की है। महज एक महीने में अमेज की बिक्री की रिपोर्ट इस बात का साफ सबूत है कि इस कार की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

होंडा की ये कार मचा रही है धूम, महज 1 महीने में बिकी 9,789 कारें

आपको बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में इजाफा करते हुए इस मिड लेवल सिडान कार को बाजार में पेश किया था। होंडा अमेज लंबे समय से भारतीय सड़कों पर अपनी धाक जमाये हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी लोकप्रिय सिडान कार स्विफ्ट डिजायर को कड़ी टक्कर दे रही है।

होंडा की ये कार मचा रही है धूम, महज 1 महीने में बिकी 9,789 कारें

इतना ही नहीं अब तक कंपनी ने एक महीने में इतनी अमेज कारों की बिक्री कभी नहीं की थी, ये होंडा अमेज के लिए भी एक माइलस्टोन बन गया है। होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग राजेश गोयल ने बताया कि, हम होंडा अमेज के प्रोडक्शन को बढ़ा रहे हैं ताकि ग्राहकों के डिमांड को समय पर पूरा किया जा सके।

होंडा की ये कार मचा रही है धूम, महज 1 महीने में बिकी 9,789 कारें

गोयल ने बताया कि, हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भी होंडा अमेज की बिक्री ऐसे ही बरकरार रहेगी। उन्होनें ये भी कहा कि, देश भर में लोग हमारी कार को बेहद पंसद कर रहे है। बेहतरीन लुक, डिजाइन, कम्फर्ट और अपने प्राइज सेग्मेंट में ये एक बेहद ही शानदार कार है। यही कारण है कि लोग होंडा अमेज को हाथों हाथ ले रहे है।

होंडा की ये कार मचा रही है धूम, महज 1 महीने में बिकी 9,789 कारें

आपको बता दें कि, होंडा ने नई अमेज के ए​क्स्टीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट कर इसे बाजार में पेश किया है। पिछले मॉडल के मुकाबले इस कार को 5 एमएम लंबा और 15 एमएम चौड़ा बनाया गया है। इसके अलावा नया वर्जन पिछले के मुकाबले वजन में भी हल्का है जो कि कार के माइलेज को भी बेहतर बनाने में पूरी मदद करता है।

होंडा की ये कार मचा रही है धूम, महज 1 महीने में बिकी 9,789 कारें

गौरतलब हो कि होंडा अमेज में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। पेट्रोल इंजन कार को 89 बीएचपी शक्ति और 110 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं डीजल इंजन कार को 99 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों ही वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है।

होंडा की ये कार मचा रही है धूम, महज 1 महीने में बिकी 9,789 कारें

होंडा अमेज को कंपनी ने 4 अलग अलग वैरिएंट में पेश किया और सभी वैरिएंट में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिनमें फोल्डिंग ओआरवीएम, एलईडी डीआरएल, इंजन स्टॉर्ट-स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स प्रमुख है।

होंडा की ये कार मचा रही है धूम, महज 1 महीने में बिकी 9,789 कारें

भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 5.59 लाख रुपये है। अपने प्राइज सेग्मेंट में ये एक आदर्श सिटी कार साबित हो रही है। होंडा अमेज भारतीय बाजार में मारुति डिजायर, फोर्ड एस्पायर, फौक्सवेगन एमियो और ह्युंडई एक्सेंट को कड़ी टक्कर दे रहा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
The all-new Honda Amaze was recently launched in the Indian market has registered sales of 9,789 units in the month of May 2018.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X