TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
भारत में आनेवाली Audi Q3 का खुलासा
ऑडी ने अपनी नई Q3 का खुलासा कर दिया है। नई ऑडी Q3 जल्द ही भारत में भी आनेवाली है। इस लेटेस्ट जनरेशन ऑडी Q3 में कई नए एडिशनल फीचर्स जोड़े गए हैं और अपडेट किये गए हैं। ऑडी की यह नई SUV अपने बड़े वर्जन ऑडी Q8 से इंस्पायर्ड है।
न्यू ऑडी Q3 के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नया स्लीम LED हेडलैंप, बड़ा ग्रिल और शानदार शोल्डर लाइन मिलता है। अनुमान है कि इसमें 20-इंच का बड़ा ब्लैक्ड आउट अलॉय व्हील भी लगाया जाएगा। इसमें कई डुअल टोन कलर का ऑप्शन भी दिया जाएगा।
नई ऑडी Q3 फॉक्सवैगन के MQB प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी। इस नए प्लेटफॉर्म के कारण इस बार ऑडी Q3 पहले से लंबाई और चौड़ाई दोनों में बड़ी होगी। लंबाई और चौड़ाई बढ़ जाने से कार की केबिन में भी इजाफा होगा। इससे इस बार ग्राहकों को ऑडी Q3 में बड़ा और स्पेसियस केबिन मिलने वाला है।
ऑडी Q3 का बूट स्पेस भी काफी बढ़ा दिया गया है। इसमें अब 675-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। इशमें 40:20:40 के स्प्लिट-रियर-फोल्डिंग सीट लगे होंगे जो बूट स्पेस को और बढ़ाते हैं। रियर सीट को फोल्ड करने के बाद आपको कुल 1525 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।
फीचर्स के मामले में भी ऑडी Q3 काफी शानदार होगी। इसमें कई एडिशनल फीचर्स दिये जाएंगे। ऑडी Q3 में 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन विद् गुगल अर्थ मैप और इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर दिया जा सकता है। इसमें आपको वर्चुअल कॉकपिट, पार्क असिस्ट फीचर्स, 360-डीगरी कैमरा, ड्राइवर असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही ऑडी Q3 में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा भी मिलेगी।
ग्लोबली ऑडी Q3 में तीन इंजन का विकल्प मिलता है: 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल। बात करें इन इंजनों के परफॉरमेंस की तो 1.5-लीटर का इंजन 150 बीएचपी, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को ट्यून किया गया है और जिसमें एक 190 बीएचपी और दुसरा 230 बीएचपी की पावर देता है। वहीं 2.0-लीटर का टर्बो-डीजल इंजन भी दो तरह के पावर जनरेट करता है, पहला 150 बीएचपी और दुसरा 190 बीएचपी की पावर देता है।
वैसे भारत में जो वर्तमान ऑडी Q3 है उसमें 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। 1.4-लीटर का इंजन जहां 150 बीएचपी की पावर पैदा करता है वहीं 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन 150 बीएचपी या 184 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।
भारत में न्यू जेनरेशन ऑडी Q3 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो एक बार लॉन्च हो जाने के बाद ये SUV BMW X1, मर्सिडीज-बेंज GLA और वोल्वो XC40 को कड़ा टक्कर देगी।
इसे भी पढ़ें...