मोस्ट पॉपुलर का हुंडई एलिट i20 का CVT वर्जन भारत में लॉन्च

By Abhishek Dubey

हुंडई एलिट i20 CVT को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इस कार का सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट उपलब्ध होगा। हुंडई ने इसे प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लॉन्च किया है।

मोस्ट पॉपुलर का हुंडई एलिट i20 का CVT वर्जन भारत में लॉन्च

हुंडई एलिट i20 CVT ऑटोमैटिक को दो वेरिएंट में उतारा गया है जिनमें मैगना और एस्टा शामिल है। हुंडई एलिट i20 CVT मैगना की कीमत 7.04 लाख रुपए रखी गई है वहीं टॉप-स्पेक एस्टा की कीमत 8.16 लाख रुपए है। ये दिल्ली की एक्स शोरूम कीमतें हैं।

मोस्ट पॉपुलर का हुंडई एलिट i20 का CVT वर्जन भारत में लॉन्च

यह भी पढ़ें..

  • मोस्ट अवेटेड हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च
  • 2018 मर्सिडीज बेंज एस-क्लास रिव्यू - लग्जरी, सेफ्टी और परफॉरमेंस का शानदार नमूना
  • 'इंडियन कार ऑफ द इयर 2018' - हुंडई वरना के टॉप फीचर्स
  • मोस्ट पॉपुलर का हुंडई एलिट i20 का CVT वर्जन भारत में लॉन्च

    बता दें कि हुंडई एलिट i20 को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था। अभी कुछ दिनों पहले ही इसे लॉन्च किया गया था। तब कंपनी का कहना था कि जल्द ही इसका सीवीटी वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा। अब आखिरकार इसे लॉन्च कर दिया गया है।

    मोस्ट पॉपुलर का हुंडई एलिट i20 का CVT वर्जन भारत में लॉन्च

    हुंडई एलिट i20 CVT इंजन स्पेसिफिकेशन

    हुंडई ने नई i20 CVT के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया हैं। इस कार में भी मौजूदा 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन लगे है जो कि 83 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बता दें इसका मैनुअल वर्जन भी बिकता रहेगा।

    मोस्ट पॉपुलर का हुंडई एलिट i20 का CVT वर्जन भारत में लॉन्च

    ये कार एक डीजल इंजन में भी आती है। लेकिन उसमें ऑटोमैटिकि गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया गया है। i20 के डीजल वर्जन में 1.4 लीटर का इंजन लगा है जो की 89 बीएचपी की पावर और 219 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

    मोस्ट पॉपुलर का हुंडई एलिट i20 का CVT वर्जन भारत में लॉन्च

    हुंडई एलिट i20 के सभी वेरिएंट में एबीएस और एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। हुंडई एलिट i20 CVT की बुकिंग हुंडई के डीलरशीप पर शुरू कर दी गई है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    मोस्ट पॉपुलर का हुंडई एलिट i20 का CVT वर्जन भारत में लॉन्च

    हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट 2018 टॉप स्पीड और एक्सीलेरेशन

    क्योंकि हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट 2018 की इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसमें भी वही पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। इसके परफॉरमेंस के आंकड़ों में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलता।

    मोस्ट पॉपुलर का हुंडई एलिट i20 का CVT वर्जन भारत में लॉन्च

    हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट 2018 का पेट्रोल वर्जन 154 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने की क्षमता रखता है वहीं इसका डीजल इंजन 165 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकता है।

    मोस्ट पॉपुलर का हुंडई एलिट i20 का CVT वर्जन भारत में लॉन्च

    0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में डीजल i20 को 11.5 सेकंड लगते हैं वहीं इसके पेट्रोल वेरिेएंट को 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में लगभग 13 सेकंड का समय लगता है।

    मोस्ट पॉपुलर का हुंडई एलिट i20 का CVT वर्जन भारत में लॉन्च

    हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट 2018 माइलेज और फ्यूल कैपेसिटी

    कंपनी का दावा है कि हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट पेट्रोल मॉडल 18.5 किलोमीटर प्रति-लीटर की माइलेज देती है। वहीं डीजल मॉडल 22.5 किलोमीटर प्रति-लीटर का माइलेज देती है।

    मोस्ट पॉपुलर का हुंडई एलिट i20 का CVT वर्जन भारत में लॉन्च

    हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट में 45 लीटर का काफी बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे आप इसे काफी लंबी दूरी की यात्रा पर भी ले जा सकते हैं।

    मोस्ट पॉपुलर का हुंडई एलिट i20 का CVT वर्जन भारत में लॉन्च

    भारत में हुंडई के इस नए हैचबैक कार एलिट i20 का सबसे बड़ा मुकाबला मारुति की बलेनो और फ़ॉक्सवैगन पोलो जैसी कारों से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Elite i20 CVT Launched In India; Prices Start At Rs 7.04 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X