TRENDING ON ONEINDIA
-
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात, आतंक पर पाक को घेरने की तैयारी
-
रेलवे में नौकरी करने का अवसर
-
Redmi Note 7 vs Redmi Note 6 Pro vs Redmi Note 5: पढ़िए तीनों स्मार्टफोन्स का अंतर
-
नूडल्स और चॉकलेट मिलते है यहां प्रसाद में, जानिए इन अनोखे मंदिरों के बारे में
-
'मुंगड़ा' से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है
-
16 साल बाद अपूर्वी ने रचा इतिहास, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
Mahindra Bolero को टक्कर देनेवाली इस कार की डिटेल्स हुई लिक
सुजुकी भारत में अपनी पॉपुलर कार जिप्सी को रिप्लेस करने जा रही है। इसे न्यू सुजुकी जिप्सी से रिप्लेस किया जाएगा। न्यू जुजुकी जिम्मी को कुछ ही दिनों में जापान में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे दो वर्जन, स्टैंडर्ड बेस मॉडल और जिम्नी सिएरा में उतारा जाएगा।
न्यू सुजुकी जिम्मी के स्पाई तस्वीरें पहले ही चारों तरफ घूम रहीं थी और अब इसका ऑफीसियल ब्रोचर लीक हो गया है। इसके जरिए इस एसयूवी की सारी डिटेल्स लीक हो गई है। कार में पुराने के मुकाबले कई नए और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।
न्यू सुजुकी जिम्मी का लुक काफी शानदार है और लोगों का कहना है कि ये महिंद्रा बोलेरो को टक्कर देगा। इस नई जिम्मी को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। बता दें कि डिजायर, स्विफ्ट और बलेनो को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। नए प्लेटफॉर्म पर बने होने के कारण न्यू जिम्मी हल्की होगी और इसका माइलेज भी इंप्रूव होगा।
फीचर्स के तौर पर इसमें राउंड फॉगलैंप्स और वाइड सेंट्रल एयरडैम के साथ ब्लैक हैवी ड्यूटी फ्रंट बंपर, 5-स्लॉट मैट ब्लैक ग्रिल, क्लासिक राउंड हेडलैंप्स और 5-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसके स्टैंडर्ड बेस मॉडल में 0.66 लीटर टर्बोचार्जेड 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जबकि जिम्नी सिएरा में 1.5 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जो 100 bhp की पावर देगा। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा होगा। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया जा सकता है। हालांकि भारत में जो सुजुकी जिम्मी लॉन्च की जाएगी, उसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं दिया जाएगा।
न्यू सुजुकी जिम्मी के ओवरऑल डाइमेंशन की बात करें तो ब्रोचर के अनुसार इस एसयूवी की लंबाई 3300 mm, चौड़ाई 1475 mm, ऊंचाई 1715 mm और व्हीलबेस 2250 mm है। जिम्नी सिएरा स्टैंडर्ड बेस मॉडल से 300 mm लंबी होगी। इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्क दिए होंगे।
कलर ऑप्शन के तौर पर इसमें सिंगल और डुअल-टोन दौनों का विकल्प उपलब्ध होगा। जिसमें जंगल ग्रीन, मीडियम ग्रे, पर्ल, सिल्की सिल्वर मैटलिक, प्योर व्हाइट पर्ल जैसे कलर शामिल है। इसका टॉप मॉडल डुअल टोन एक्सटीरियर के साथ दिया जाएगा।
वैसे भारत में इसे जल्दी लॉन्च नहीं किया जाने वाला है। भारत में ये अगले साल ही आ सकती है। भारत में यह सुजुकी जिप्सी की आइकोनिक कार जिप्सी को रिप्लेस करेगी। भारत में इसका सबसे कड़ा मुकाबला महिंद्रा बोलेरो से होगा।
यह भी पढ़ें..
- फोर्ड इकोस्पोर्ट S इकोबूस्ट रिव्यू - सेगमेंट की बेस्ट परफॉरमेंस कार
- टाटा सफारी स्टॉर्म एडिशन: सेना को मिली अपनी नई सवारी
- Car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं
- सावधान: कार का इंजन बंद किए बिना फ्यूल भरने पर हो सकता है खतरा
- पहली flying car का टेस्ट और Ravan का Pushpak Viman - देखें ये दिलचस्प विडियो