TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
बैन खत्म होने के बाद 60,000 ट्रकों ने राजधानी दिल्ली में ली एकसाथ इन्ट्री
इकोनामिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से ट्रासपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बैन खत्म होने के बाद राजधानी दिल्ली में 12 नवंबर की रात के बाद से करीब 60,000 से अधिक ट्रक राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश कर गए।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर स्तर के बाद दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध 9 नवंबर को 11 बजे प्राधिकरण द्वारा लगा गया था जोकि 12 नवंबर को 11 बजे समाप्त हो गया।
इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि 12 नवम्बर को खत्म हो जाने के बाद शहर के विभिन्न सीमा बिंदुओं के माध्यम से 60,000 से अधिक ट्रकों के इन्ट्री लेने का रेकार्ड दर्ज किया गया। इन ट्रकों वालों को प्रतिबंध के बारे में जानकारी नहीं थी और वे राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में दो दिनो तक खड़े रहे।
प्रतिबंध के बाद ट्रकों प्रवेश पर प्रतिक्रिया करते हुए, पर्यावरण प्रदूषण निवारण और नियंत्रण प्राधिकरण (एपीसीए) के सदस्य ए सुधाकर ने कहा कि अधिसूचना समाप्त हो चुकी है। इसलिए कुछ किया भी नहीं जा सकता है।

इसके अलावा, यह प्रतिबंध ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का एक हिस्सा है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी और केंद्र द्वारा अधिसूचित किया गया था। इन उपायों को अनिवार्य रूप से लागू किया जाता है जब प्रदूषण एक निश्चित श्रेणी तक पहुंचता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की 24 घंटे की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (सीएपीआई) आज 308 थी, जो एक सप्ताह के लंबे धुंध प्रकरण के बाद 'बहुत खराब' श्रेणी में पड़ता है, जब प्रदूषणकारी आपातकाल के स्तर तक पहुंचता है।

Drivespark की राय
60 हजार ट्रकों की इन्ट्री पर शहर के क्या हालात क्या होंगे। यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन यह तो कन्फर्म है कि जो सामान लेकर देश के कोने-कोने से राजधानी दिल्ली से आए थे। उन्हें इंतजार करने के साथ साथ समस्याएं भी उठानी पड़ी।