टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन दिवाली पर भारत में हो सकता है लॉन्‍च

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को लॉन्चिंग के साथ ही अच्छा रेस्पोंस मिला है। इस प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज़ व्हीकल) को 15 हजार से ज्यादा बुकिंग हासिल हुई हैं। पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर तैयार इनोवा क्रिस्टा को फिलहाल दो डीज़ल इंजन में उतारा गया है। अब खबर है कि इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन दिवाली पर लॉन्च होगा। Test Drive Review : टीवीएस विक्‍टर की यह नई बाइक आपके लिए बेस्‍ट कम्‍यूटर बाइक हो सकती है

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन दिवाली पर भारत में हो सकता है लॉन्‍च

पेट्रोल वर्जन में 2.7 लीटर का इंजन दिया जाएगा। टोयोटा ने दिल्ली-एनसीआर में लगे डीज़ल बैन को देखते हुए इस वर्जन को उतारने का फैसला किया है। क्रिस्टा से पहले मौजूदा इनोवा भी पेट्रोल इंजन में उपलब्ध थी। इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया था। कम डिमांड के कारण इसे बंद कर दिया गया। इंडोनेशिया में क्रिस्टा 2.0 लीटर के 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।

हालांकि इस इंजन को भारत में नहीं उतारा जाएगा। टोयोटा के जापानी और भारतीय इंजीनियर नए इंजन पर काम कर रहे हैं। इस इंजन को मैनुअल के अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा यह देखने वाली बात होगी।

मौजूदा इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर और 2.8 लीटर के डीज़ल इंजन मौजूद हैं। 2.4 लीटर वाले इंजन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं 2.8 लीटर वाले इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मौजूद है।

ड्राइवस्‍पपार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टोयोटा
English summary
Toyota India is working with its Japanese team to develop and power the new Innova Crysta with the petrol engine. The diesel engine is usually the choice of the Innova whether it's the old Innova or the new Innova Crysta, a petrol engine is something to think about.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X