मारुति सुजुकी अल्टो 800 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च, कीमत 2.49 लाख रुपये से लेकर 3.76 लाख रुपये तक

मारुति सुजुकी ने बुधवार को अपनी मशहूर एंट्री-लेवल हैचबैक अल्टो 800 के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया। मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये से लेकर 3.76 लाख रुपये तक रखी गई है। इस अपडेटेड मॉडल की कुछ तस्वीरें बीते दिनों इंटरनेट पर देखने को मिली थीं।

Maruti Suzuki Alto 800 फेसलिफ्ट लॉन्च, पहले से बेहतर माइलेज

मारुति सुजुकी अल्टो 800 के इस अपडेटेड मॉडल की डिजाइन में मामूली बदलाव के अलावा इसके स्टाइलिंग को बदला गया है। कार में पिछले मॉडल की तुलना में स्लिम और लंबी ग्रिल लगाई गई है।

डायमेंशन

डायमेंशन

अल्टो 800 फेसलिफ्ट की लंबाई 3430mm है जबकि पिछले मॉडल की लंबाई 3395mm है। साथ ही नए बंपर में फॉग लैंप लगाने की जगह भी दी गई है।

Maruti Suzuki Alto 800 फेसलिफ्ट लॉन्च, पहले से बेहतर माइलेज

कार में लगे हेडलैंप क्लस्टर में भी बदलाव किया गया है। ये कार पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी लंबी है। न्यू-जेनेरेशन मारुति सुजुकी अल्टो 800 साल 2012 में लॉन्च की गई थी।

ऐसा है कार का इंटीरियर -

ऐसा है कार का इंटीरियर -

मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट के इंटीरियर पर नज़र डालें तो कार में नया फैब्रिक अपहोल्सट्री लगाया गया है। कार में पैसेंजर साइड ओआरवीएम (ORVM) लगाया गया है। साथ ही बेस और मिड वेरिएंट में सेफ्टी चाइल्ड लॉक और अतिरिक्ट रियर स्टोरेज को स्टैंडर्ड रखा गया है।

Maruti Suzuki Alto 800 फेसलिफ्ट लॉन्च, पहले से बेहतर माइलेज

अल्‍टो के इस नए वर्जन में ड्राइवर साइड एयरबैग ऑप्शनल तौर पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा रियर स्पवॉयलर, फुल व्हील कवर, फ्रंट पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को भी स्टैंडर्ड रखा गया है। कंपनी ने इस कार को दो नए रंगों में उतारा है जिसमें मोजिटो ग्रीन और केरुलीन ब्लू शामिल है।

Maruti Suzuki Alto 800 फेसलिफ्ट लॉन्च, पहले से बेहतर माइलेज

मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट में रिमोट की-लेस एंट्री, स्मार्ट स्टोरेज स्पेस, रियर बॉटल होल्डर और को-ड्राइवर साइड मैप शॉकेट जैसे कई फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन क्षमता

इंजन क्षमता

कार में 0.8-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 47 बीएचपी का पावर और 69Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

बेहतर होगा माइलेज

बेहतर होगा माइलेज

कंपनी का दावा है कि इसके इंजन को फाइन ट्यून किया गया है और अब यह नई कार पहले से 9 फीसदी बेहतर माइलेज देगी।

Maruti Suzuki Alto 800 फेसलिफ्ट लॉन्च, पहले से बेहतर माइलेज

कंपनी का दावा है कि ऑल्‍टो 800 का यह नया वर्जन 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Hindi
English summary
2016 Maruti Alto 800 Facelift Launched; Prices Start at 2.49 Lakh. Keeping up with the growing competition, Maruti Suzuki has launched the 2016 Alto 800 facelift in the country with prices starting at 2.49 lakh for the STD trim, going up to 3.76 lakh (ex-showroom, Delhi) for the range-topping LXI CNG (O) trim. The updated model was spotted completely undisguised a few days ago and gets minor cosmetic and mechanical changes compared to the outgoing model
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X