इसी साल लॉन्च होने वाली टाटा की इस नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान काइट 5 की प्रॉडक्‍शन पिक्‍स हुईं स्‍पाइड !

टाटा काइट 5 सेडान का प्रॉडक्‍शन शुरू हो चुका है, इसकी तस्‍दीक करती तस्‍वीरें एक बार फिर सामने आई हैं। टाटा की ही एक अन्‍य कार टियागो के प्‍लेटफॉर्म पर बनेे इस सेडान को इस साल के बाद लॉन्‍च किया जा सकता है। 4 मीटर सेडान कैटेगरी में यह टाटा की पुरानी कार इंडिगो ईसीएस को रिप्‍लेस कर सकती है। दुनियाभर में मशहूर ब्रांड रॉयल एनफील्ड को इतिहास में पहली बार क्यों मंगानी पड़ी बाइक वापस, जानिए

/four-wheelers/2016/5-things-know-about-ford-mustang-gt-2016-004834.html

काइट 5 की जो तस्‍वीरें सामने आई हैं उनके हिसाब से यह कार सफेद रंग की है। इसमें बड़ी ब्रेक लाइट दी गई है जो कि पिछली खिड़़की तक खिंची हुई है। वहीं बूट लिड के टॉप पर छोटा लिप स्‍पॉइलर भी दिया गया है, जो इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाता है।

इस कार की स्‍पाइड तस्‍वीरों में इंटीरियर भी दिख रहा है। टाटा ने इस कार में टियागो के मुकाबले कोई खास अंतर इंटीरियर में नहीं किया है। टाटा काइट 5 के अंदर टियागो की तरह रियर आर्म रेस्ट, कप होल्डर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स हैं।

इसके अलावा थ्री-स्पोक स्टीयरिंग ह्वील, ब्लूटूथ, यूएसबी, ऑक्स कनेक्टिविटी, एबीएस, ड्युअल फ्रंट एयरबैग और एलॉय ह्वील जैसे फीचर्स हैं। Bike Review : जानिए कैसा है टीवीएस अपाचे का नया मॉडल आरटीआर 200 4वी एफआई

The Tata Kite 5 sedan has been spotted in production-ready guise once again. The Tiago based sedan is expected to launch later this year and will replace the ageing Indigo eCS as Tata's go-to car in the sub 4-metre sedan category. The production ready Kite 5 see this time was done up in white and featured a rather large brake light that stretched across the rear window. Also seen was the small lip spoiler on top of the boot lid. The spy pics also revealed the interiors of the car properly for the first time and from what we can make out, nothing much has changed compared to the Tiago. The Kite 5 or whatever it will be called when it finally hits the road, inherits the same Multimedia system, so the madcap Harmann audio system will take care of all your music needs on long trips. Also the same, is the dual tone layered theme for the dash. However, the controllers for the air conditioning system do seem to have been given a more upmarket look and also seem to be doing a lot more than what they do in the Tiago. Just in front of the dash sits the 5-speed manual gearbox which also does duty on the Tiago. However, an AMT gearbox could also be in the works as Tata is currently testing one out on the Tiago. Read more at: https://www.drivespark.com/four-wheelers/2016/tata-kite-5-production-spec-car-exterior-interior-spy-pics-015659.html

नई टाटा काइट 5 में मैडकैप हारमान ऑडियो सिस्‍टम दिया गया है जाेे कि लंबे सफर में आपको एंटरटेन करने के लिए मददगार साबित हाेे सकता है।

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान काइट 5 इसी साल लॉन्च की जाएगी। यह कार 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में दिखाई गई थी। इसका प्रोडक्शन मॉडल तैयार है और फिलहाल जिसकी टेस्टिंग हो रही है। - See more at: http://naidunia.jagran.com/business/automobile-tata-motors-to-launch-new-sub-compact-kite-5-this-year-775994#sthash.deZn7XIq.dpuf

वहीं डैशबोर्ड के लिए डुअल टोन लेयर्ड थीम को चुना गया है। इसमें एयर कंडी‍शनिंग सिस्‍टम को कंट्रोल करने के लिए लगे कंट्रोलर्स काफी प्रीमियम लगते हैं। इस बात की भी संभावना है कि इस कार में टियागो के मुकाबले फंक्‍शनिंग अलग हो।

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान काइट 5 इसी साल लॉन्च की जाएगी। यह कार 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में दिखाई गई थी। इसका प्रोडक्शन मॉडल तैयार है और फिलहाल जिसकी टेस्टिंग हो रही है। - See more at: http://naidunia.jagran.com/business/automobile-tata-motors-to-launch-new-sub-compact-kite-5-this-year-775994#sthash.deZn7XIq.dpuf

डैशबोर्ड के ठीक सामने है 5 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स जो कंपनी ने टाटा टियागो कार में भी दिया है। हालांकि, कंपनी को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए एएमटी गियरबॉक्‍स भी काइट 5 में देना चाहिए। कार में 430-लीटर का बूट स्पेस है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #tata motors
English summary
Autocar India has managed to acquire new spyshots of the Tata Kite 5 compact sedan, featuring no camouflage of any sort. Its market launch is expected to take place during the festive season.
Story first published: Friday, July 8, 2016, 14:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X