New Car Launch : कल लॉन्च होगी फरारी 488 जीटीबी एग्जॉटिक सुपरकार, फीचर्स होंगे शानदार

By Praveen

नई दिल्ली। फरारी की बहुप्रतीक्षित कार 488 जीटीबी एग्जॉटिक सुपरकार कल दिल्ली में लॉन्च होगी। लॉन्चिंग के मौके पर फरारी मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के इंटरनेशनल सेल्स डायरेक्टर आॅरेलिन सॉवार्ड मौजूद रहेंगे। उनके अलावा इस अवसर पर सेलेक्ट कार्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक यदुर कपूर भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें - इंतजार होगा खत्म, हॉन्डा की यह सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार भारत में जल्द होगी लॉन्च

Ferrari 488 GTB launch

इस कार में 3.9 लीटर वी8 टर्बो इंजन लगा हुआ है। यह 659.78 बीएचपी की ताकत और 760 एनएम तक का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसमें 7 स्पीड एफ वन डुअल स्पीड ट्रांसमिशन इंजन लगा हुआ है।

यह कार ​अधिकतम 330 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भर सकती है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड बनाने में इसे महज 3 सेकंड का समय लगता है। जबकि 100 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार यह महज 5.3 सेकंड में बना सकती है।

लाइव कवरेज करेगा ड्राइवस्पार्क

इसका इंजन काफी इकॉनिमकल है। यह 11.4 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। ड्राइवस्पार्क इस लॉन्चिंग इवेंट को कवर करने के लिए लॉन्चिंग वेन्यू पर मौजूद रहेगा। आप तक पल पल की अपडेट पहुंचाएगा। आप इस कार से जुड़े सवाल को हमारे फेसबुक पेज (https://www.facebook.com/DriveSparkHindi/) पर पूछ सकते हैं। इस सुपरकार को प्रमोट करने के लिए आप #WordsAreNotEnough पर ट्वीट भी कर सकते हैं।

ड्राइवस्पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ferrari
English summary
Ferrari new 488 GTB supercar will launch tommorow in new delhi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X