SHOCKING : पेट्रोल या डीजल से नहीं, गोबर से चलती है य‍ह कार !

By Praveen

भारत में जहां गोबर का उपयोग सिर्फ गोबर गैस और खाद के रूप में किया जाता है और उसे किसी काम का नहीं समझा जाता है, वहीं एक कार कंपनी ने एक ऐसी कार बनाई है, जिसमें इस गोबर का उपयोग कार के ईंधन के रूप में किया जा सकता है।

gobar car toyota mirai

ये भी पढ़ें - Video : देखें 50 साल पुरानी इस कार निर्माता कंपनी की मशहूर कार कैसे बनी

20 साल की रिसर्च के बाद हुई तैयार

इसे बनाने वाली कंपनी के मुताबिक, मिराई मॉस प्रोडक्शन हाइड्रोजन पावर्ड फ्यूल सेल कार है। इस कार को 20 साल की रिसर्च और लाखों डॉलर के इन्वेस्टमेंट के बाद बनाया गया है।

ऐसे काम करती है कार -

कार में हाइड्रोजन फ्यूल सेल स्टैक के जरिए गैस जाती है और हाइड्रोजन के साथ ऑक्सिजन को मिक्स करती है। इस पूरे प्रोसेस से ऑन बोर्ड बैटरी को चार्ज करने के लिए आवश्यक बिजली पैदा होती है। टोयोटा मिराई में 114 किलोवॉट का फ्यूल सेल स्टैक और 113 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है। हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मिश्रण से शुद्ध पानी भी बनता है। इस पानी से कार को चलाते ही टेलपाइप के ‍जरिए डंप किया जा सकता है।

35 लाख रुपए के आसपास है कीमत

जापान में इस कार की भारतीय रुपए में 35 लाख रुपए के आसपास है। अगर इस तकनीक की कार भारत की सड़कों पर आ गई तो पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की मार आम आदमी पर नहीं पड़ेगी और उसका परिवहन का साधन बहुत सस्ता हो जाएगा।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

  • बीएमडब्‍ल्‍यू की इस हाइब्रिड स्पोर्ट कार ने तो कमाल ही कर दिया !
  • इन 5 फीचर्स की वजह से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा आपके लिए हो सकती है बेस्ट
Most Read Articles

Hindi
Read more on #कार
English summary
This wonder car runs on dung. Have a look.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X