टोयोटा कैमरी ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने देश की सड़क पर हाल ही में अपनी लोकप्रिय प्रीमियम सिडान कार कैमरी के हाइब्रिड संस्‍करण को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार से कंपनी को काफी उम्‍मीदें थी।

वहीं टोयोटा कैमरी हाइब्रिड ने अपने प्रदर्शन से कंपनी की उम्‍मीदों को बरकरार भी रखा है। आपको बता दें कि, पिछले मई माह में कंपनी ने इस कार को लॉन्‍च किया था और महज कुछ ही दिनों में कंपनी ने कैमरी हाइब्रिड की कुल 280 इकाईयों की बिक्री दर्ज कर ली है।

जहां कंपनी ने महज 50 दिनों में 280 कैमरी हाइब्रिड की बिक्री की है वहीं बहुत ग्राहकों ने इस कार की बुकिंग दर्ज कराई है और इस कार को खरीदने में अपनी रूची दिखाई है।

कैमरी की इस सफलता पर कंपनी ने निदेशक और वायस प्रेसिडेंट एन राजा ने कैमरी के ग्राहकों को इसकी सफलता के लिये बधाई भी दी है। कैमरी के हाइब्रिड संस्‍करण के सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, देश में बेची जाने वाली सभी कैमरी में से लगभग 80 प्रतिशत तक केवल हाइब्रिड कैमरी की बिक्री की जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota's Camry Hybrid, that was launched in May has been very well received across the Indian market. Camry has already sold more than 280 units within 50 days as compared to 720 units sold in the whole of 2014.
Story first published: Saturday, June 20, 2015, 17:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X