इस साल इंडिया में धुम मचाने आ रही है यें 10 बेहतरीन कारें

By Ashwani

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार दिनप्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है। हर साल की तरह इस बार भी देश में वाहन निर्माता कई बेहतरीन कारों को पेश करने जा रहें हैं। कारों की इस लम्‍बी फेहरिस्‍त में से हमने टॉप 10 अपकमिंग कारों की सूची तैयार की है जिनमें हैचबैक, सिडान और एसयूवी सभी बॉडी टाइप की कारों को शामिल किया गया है।

जरूर पढ़ें: ऐसी अनसुनी-अनकही बातें जिन्‍हें जान दंग रह जायेंगे

इस बार मारूति, फिएट, होंडा, टाटा, शेवरले और फोर्ड जैसे वाहन निर्माताओं ने कमर कस तैयारी की है। जहां एक तरफ मारूति सुजुकी पहली बार क्रॉसओवर सेग्‍मेंट में अपनी बेहतरीन कार एस क्रॉस को पेश करेगा वहीं टाटा की काईट भी उड़ान भरने को तैयार है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं। भारतीय बाजार में इस साल लॉन्‍च होने वाली 10 बेहतरीन कारों को।

इस साल लॉन्‍च होंगी ये 10 बेहतरीन कारें

इस साल लॉन्‍च होंगी ये 10 बेहतरीन कारें

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्ल्कि करें और तस्‍वीरों के साथ देखें, देश में धूम मचाने आ रही हैं ये 10 बेहतरीन कारें।

मारूति सुजुकी एस-क्रॉस

मारूति सुजुकी एस-क्रॉस

क्रॉस ओवर सेग्‍मेंट में अपनी पहली कार को उतारने की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार मारूति सुजुकी देश में एस-क्रॉस को पेश करने जा रही है। आपको बता दें कि, एस-क्रॉस को कंपनी ने एसएक्‍स4 मॉडल के प्‍लेटफार्म पर तैयार किया है। कंपनी इस कार को 8 से 8.5 लाख रूपये के बीच में पेश करेगी।

होंडा जैज

होंडा जैज

होंडा का दावा है कि, नई होंडा जैज 1 लीटर में 27.3 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम होगी। बतौर हैचबैक भारतीय बाजार में होंडा जैज डीजल दूसरी सबसे ज्‍यादा माइलेज देने वाली कार होगी। होंडा जैज को आगामी 8 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश किया जायेगा। इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का आई-डीटेक डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है।

होंडा क्रेटा

होंडा क्रेटा

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा अगले महिने भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन कार क्रेटा को भी पेश करने जा रही है। हालांकि कंपनी इस कार में कौन सा इंजन प्रयोग करेगी इस बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार में 1.4 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 1.6 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग करेगी।

फिएट अबार्थ 595

फिएट अबार्थ 595

इटैलियन वाहन निर्माता कंपनी फिएट अपनी हैचबैक कार अबार्थ 595 को भारतीय बाजार में अगस्‍त माह में लॉन्‍च करेगी। सबसे खास बात ये है कि इस कार में महज दो दरवाजों का प्रयोग किया गया है। इस कार में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्‍त टर्बो चार्ज्‍ड इंजन प्रयोग किया है।

फोर्ड फिगो एस्‍पायर

फोर्ड फिगो एस्‍पायर

फोर्ड ने हाल ही में अपने वेबसाईट पर फिगो एस्‍पायर को प्रदर्शित किया है, इसके अलावा टीवी पर इस कार का विज्ञापनी भी दिखाया जाना शुरू कर दिया गया है। कंपनी जल्‍द ही इस कार को बाजार में पेश करेगी। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया है।

मारूति वाईआरए

मारूति वाईआरए

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी प्रीमियम हैचबैक कार सेग्‍मेंट में अपनी बेहतरीन कार मारूति सुजुकी वाईआरए (YRA) को पेश करने वाली है। कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का सीआरडीआई इंजन का प्रयोग किया है। इस इंजन का निर्माण पिछले के-सीरीज के प्‍लेटफार्म पर किया गया है।

टाटा काईट

टाटा काईट

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स हैचबैक श्रेणी में अपनी बेहतरीन कार काईट को लॉन्‍च करने वाली है। कंपनी इस कार को नवंबर तक बाजार में उतारेगी। कंपनी ने हाल ही में इस कार का सड़कों पर परीक्षण भी किया है। कंपनी इस कार को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ बाजार में पेश करेगी।

नई फोर्ड फिगो

नई फोर्ड फिगो

फोर्ड अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार फिगो के नये फेसलिफ्ट संस्‍करण को पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस कार को ब्राजील में पेश किया था। इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने इस कार का सड़क पर परीक्षण भी किया है। कंपनी ने नई फिगो को मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर और आकर्षक लुक प्रदान किया है। उम्‍मीद की जा रही है कि, कंपनी इस कार को 5 से 7 लाख रूपये के बीच में पेश करेगी।

शेवरले ट्रेलब्‍लेजर

शेवरले ट्रेलब्‍लेजर

जनरल मोटर्स की सब ब्रांड शेवरले भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम एसयूवी ट्रेलब्‍लेजर (जो कि पहले से ही बाजार में मौजूद एसयूवी पजेरो और फार्चूनर से भी बड़ी है) को पेश करने वाली है। कंपनी इस एसयूवी में 2.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर रही है।

टाटा हेक्‍सा

टाटा हेक्‍सा

टाटा मोटर्स ने जेनेवा मोटर शो में अपने हेक्‍सा प्रोजेक्‍ट को पेश किया था। कंपनी इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का वेरिकोर डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस एसयूवी में बेहतरीन ऑल व्‍हील ड्राइव ऑपशन को भी शामिल किया गया है। कंपनी इस एसयूवी को 13 से 15 लाख रूपये के बीच पेश कर सकती है।


Most Read Articles

Hindi
English summary
Do you know about upcoming cars in India by this year. Here we are presetting a pictorial about top 10 upcoming cars in India 2015.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X