रेनाल्‍ट डस्‍टर पेश होगा 4 व्‍हील ड्राइव के साथ

By Ashwani

भारतीय बाजार में एसयूवी बाजार लगातार गर्म होता जा रहा है, यही कारण है कि वाहन‍ निर्माता भी आये दिन अपने एसयूवी रेंज में इजाफा कर रहें हैं। हाल ही में देश की सड़क पर फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट ने अपनी पहली एसयूवी डस्‍टर को पेश किया था। जिसे देश भर काफी लोकप्रियता हासिल हो रही है। अब रेनाल्‍ट अपने इस बेहतरीन एसयूवी डस्‍टर के नये फोर व्‍हील ड्राइव संस्‍करण को भी उतारने की योजना बना रहा है।

Must See• इन रोचक तथ्‍यों को जान आप हो जायेंगे हैरान

आपको बता दें कि रेनाल्‍ट ने अपनी नये डस्‍टर 4×4 का परीक्षण करना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में रेनाल्‍ट ने डस्‍टर के नये फोर व्‍हील ड्राइव वैरिएंट को केरल में परीक्षण किया है। आपको बता दे कि रेनाल्‍ट डस्‍टर भारतीय बाजर में बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। जल्‍द ही कंपनी नये ऑल व्‍हील ड्राइव डस्टर से एक बार और तहलका मचाने वाली है। रेनाल्‍ट डस्‍टर को कंपनी इसी वर्ष पेश कर सकती है।

renault

रेनाल्‍ट की यह नई डस्‍टर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्‍ध होगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी पेट्रोल वैरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन इस्‍तेमाल करेगी। इसके अलावा डीजल वैरिएंट में शानदार 1.5 लीटर का के9के डीजल इंजन प्रयोग किया जायेगा।

रेनाल्‍ट की इस नई डस्‍टर की कुल लंबाई 4.31 मीटर है जो कि बेहद ही आकर्षक है। रेनाल्‍ट की इस नई डस्‍टर में बेहतरीन लुक के साथ-साथ दमदार 1.5 डीसीआई इंजन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा 16 इंच एलॉय व्‍हील, और 2.67 मीटर का शानदार व्‍हीलबेस आपको एक बेहतरीन सफर का आनंद दिलाने मे माहिर है। इसके अलावा डस्‍टर में सुरक्षा के हिसाब से भी शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है।

New Models• आ रहे हैं हीरो के ये नये मॉडल, जो कर देंगे सबकी छुट्टी

एबीएस, इबीडी ब्रेकिंग सिस्‍टम आपको तेज से तेज गति में भी बेहतरीन संतुलन प्रदान करती है। डस्‍टर के अन्‍य फीचर्स में रियर पार्किंग सेंसर, यूएसबी और ब्‍लूटूथ एनेक्‍टीविटी, 4-स्‍पीकर म्यूजिक सिस्‍टम, आदि आपको सफर को और भी बेहतरीन बना देंगे। इसके अलावा कंपनी ने इस एसयूवी में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को शामिल किया है। अपने सेग्‍मेंट में यह एसयूवी बेहद ही शानदार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault is planning to increase it's Duster range in Indian market. Now Renault will launch four wheel drive (4×4) Duster soon.
Story first published: Friday, October 18, 2013, 11:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X