इन रोचक तथ्‍यों को जान आप हो जायेंगे हैरान

By Ashwani

दुनिया में जो भी चीजें या फिर बातें होती हैं, उनके पिछे कुछ ना कुछ कारण जरूर होता है। उनमें से कुछ कारण सामान्‍य होते हैं, या फिर कुछ बेहद ही आश्‍चर्यजनक और रोचक होते हैं। आप सभी जीव-जन्‍तुओं, तकनीकी, विज्ञान और खोज सहित कई विषयों से जुड़ी रोचक तथ्‍यों को पढ़ा और सुना होगा। लेकिन क्‍या आपने कभी ऑटोमोबाइल जगत से जुड़े रोचक तथ्‍यों पर गौर किया है।

मसलन दुनिया का पहला कार रेडियो कब बना, कार में सुरक्षा के लिए दिये गये एअरबैग से जुड़े रहस्‍य जैसे ऑटोमोबाइल जगत के रोचक तथ्‍य जिन्‍हें जानकर आप हैरान हो जायेंगे। हम आपको तस्‍वीरों के माध्‍यम से ऑटोमोबाइल जगत से जुड़े कुछ बेहद ही रोचक तथ्‍यों से रुबरू करायें। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से ईसा मसीह का ऑटोमोबाइल जगत से कनेक्‍शन, पहली कार रेडियो जैसे विषयों से जुड़े रोचक तथ्‍यों के बारें में जानते हैं।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाइड पर क्लिक करें और जानें ऑटोमोबाइल जगत से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्‍य जिससे आप बिलकुल होंगे अनजान →

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

ये है दुनिया की सबसे पुरानी कार, जो कि आज भी सुरक्षित रखी हुई है। इस कार का निर्माण सन 1884 में फ्रांस में किया गया था। इस कार को सन 2011 में नीलाम किया गया उस दौरान इस कार की कीमत 4.6 मीलियन डॉलर तय की गई थी।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

दुनिया में सबसे पहली बार सन 1902 में वाहन तेज चलाने के कारण किसी कार का चालान किया गया था। आपको बता दें कि उस समय बमुश्किल कोई कार 45 मील प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ पाती थी।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

सन 1769 में दुनिया में पहली बार कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ था, उसके पहले दुनिया में कोई भी वाहन दुर्घटना नहीं दर्ज की गई थी। आज भी उस कार को पेरिस में एक म्‍यूजियम में सुरक्षित रखा गया है।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

सन 1896 में पहली बार किसी रोड एक्सिडेंट में किसी व्‍यक्ति की मौत हुई थी, इसके पहले किसी भी दुर्घटना में मौत नहीं हुई थी।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

दुनिया में पहला रेसिंग ट्रैक सन 1907 में लंदन के ब्रूकलैंड सरी में बनाया गया था।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

21 नवंबर सन 1985 में महज 42 सेकेंड में ही किसी कार का इंजन निकालकर उसकी जगह पर दसरा इंजन लगाया गया था। उस कार का नाम फोर्ड एस्‍कॉर्ट था, ऐसा पहली बार हुआ था जब इतने कम समय में इंजन स्‍थानांतरित किया गया था।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

10 दिसंबर 1868 को दुनिया का पहला ट्रैफिक लाईट लंदन के ब्रिटीश हाउस ऑफ पार्लियामेंट के सामने सड़क पर लगाया गया था। इसे पार्लियामेंट स्‍ट्रीट के नाम से भी जाना जाता है।

 पहला क्‍वाइन ऑपरेटेड पार्किंग मीटर

पहला क्‍वाइन ऑपरेटेड पार्किंग मीटर

सन 1935 में दुनिया का पहला क्‍वाइन (सिक्‍का) ऑपरेटेड पार्किंग मीटर का प्रयोगअमेरिका के ओक्लाहोमा प्रांत में किया गया था।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

दुनिया का सबसे कम उंचाई वाली कार, इस कार की उंचाई महज 19 इंच है, और इसका निर्माण लंदन के बकिंघमशैर के रहने वाले पैरी वॉटकिंस ने किया है।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

ये है अब तक की बनी हुई सबसे महंगी कार बुगाटी रॉयल कैलेनर कूपे है। इस कार की कीमत 8.7 मीलियन डॉलर है। इस कार को पहली बार सन 1931 में लॉन्‍च किया गया था।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

आपको बता दें कि, रोल्‍स रॉयस के लोगो को 'द स्‍परिट ऑफ एक्‍टेसी' कहा जाता है। सन 2008 में रोल्‍स रॉयस ने एक कार के लिये हीरे से जडि़त लोगो का निर्माण किया था। इस लोगो की कीमत 2 लाख डॉलर था।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

लंदन में यदि टैक्‍सी ड्राइवर किसी ऐसे इलाके में हार्न बजाता है जहां पर प्रतिबंधित है तो उसे 30 पौंड बतौर जुर्माना देय होता है।

स्‍मार्ट कार में बैठी 19 पाकिस्‍तानी लड़कियां

स्‍मार्ट कार में बैठी 19 पाकिस्‍तानी लड़कियां

सबसे पहली बार स्‍मार्ट की छोटी सी इस कार में एक साथ 19 पाकिस्‍तानी लड़कियों ने बैठ कर व्‍लर्ड रिकार्ड बनाया था।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

उत्तरपूर्वी यूरोप अल्बानिया देश में जितनी भी कारें चलती हैं उनमें से लगभग 80 प्रतिशत कारें मर्सडीज बेंज कंपनी की हैं। बाकी के 20 प्रतिशत कारों में सभी कंपनियां शामिल हैं।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

दुनिया भर में अपने क्रोधी स्‍वभाव और निर्दयता के लिये मशहूर जर्मनी के तानाशाह एडोल्‍फ हिटलर ने एक बार जेल में रहते हुये मर्सडीज बेंज के एक डीलर को कार लोन लेने के लिये पत्र लिखा था। आपको बता दें कि, दुनिया भर में मशहूर कार निर्माता फौक्‍सवेगन का नाम हिटलर ने ही दिया था।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

दुनिया में सबसे ज्‍यादा रोल्‍स रॉयस कारें हांग कांग शहर में हैं। इसे सिटी ऑफ रोल्‍स रॉयस भी कहा जाता है।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

क्‍या आप जानते है कि, फौक्‍सवेगन अपनी ज्‍यादातर कारों का नाम हवाओं के नाम से रखते हैं, मसलन पसात- जर्मन भाषा में पसात को हवा कहा जाता है। इसके अलावा गोल्‍फ- गल्‍फ इलाके की गर्म हवा, पोलो- पोलर हवा आदि।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा प्रतिदिन 13,000 कारों का उत्‍पादन करती है।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

ब्रिटेन में ज्‍यादातर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी अपने साथ टेडी बियर रखते हैं ताकी चेकिंग के दौरान वो बच्‍चों को आसानी से मना सकें।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

ऐसा माना जाता है कि लगभग 90 प्रतिशत लोग ड्राइविंग के दौरान गाना गाते हैं। एक बार आप भी सोचें शायद आपको सही लगे।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

फ्रांस में सभी लोगों को कार में अपने साथ एक ब्रेथलाइजर किट रखना जरूरी होता है।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

यदि आप 60 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से बिलकुल सीधे ड्राइव करें तो आपको पृथ्‍वी से चंद्रमा तक की दूरी तय करने में लगभग 6 माह का समय लगेगा।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

दुनिया को आई फोन से परिचित कराने वाले स्‍टीव जॉब्‍स की कार पर कभी भी नंबर प्‍लेट नहीं लगा था।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

दुनिया में लगभग 80 प्रतिशत फार्मूला 1 टीमें, अपनी कार के एक्‍जॉस्‍ट में ऐसी पाईप कोटिंग का प्रयोग करती हैं। जिसका निर्माण न्‍यूक्‍लीयर रिएक्‍टर के लिये किया गया था।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

यदि फार्मूला 1 कार को 120 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया जाये तो ये आसानी से किसी भी छत के सरफेस पर उल्‍टा भी दौड़ सकती हैं। इन कारों के नीचे स्‍पीड के दौरान अत्‍यधिक फोर्स उत्‍पन्‍न हो जाता है।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

दुनिया में प्रतिवर्ष 60 मीलियन कारों का उत्‍पादन होता है, यानी की 165,000 कार रोजाना।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

इटली की सबसे लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी फिएट की सब ब्रांड फेरारी प्रतिदिन महज 14 कारों का ही निमार्ण करती है।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

यह पुथ्‍वी से सूर्य तक की दूरी किसी कार से की जाये तो इस दूरी को तय करने में औसतन 150 वर्ष लग जायेंगे।

Interesting Facts: Unknown Automobile Facts

दुनिया की पहनी कार रेडियो का अविष्‍कार सन 1929 में पॉल गेविन ने किया था। उसी समय इस रेडियो को सबसे पहले किसी कार में प्रयोग किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Automobile Interesting Facts: Do you know some interesting facts about automobile world and cars. Check out, some unknown interesting facts related to automobile world and cars through pictures.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X