ऑटो एक्सपो 2016 : क्लच से स्टार्ट होती है यह बाइक, रेड लाइट पर खुद हो जाती है बंद

नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2016 एक से बढ़कर एक तकनीक वाली बाइक्स लॉन्च हुईं! देश के इस सबसे बड़े ऑटो शो में हीरो मोटाकॉर्प, सुजुकी, टीवीएस, यामाहा और होंडा समेत कई अन्य कंपनियों ने भी तमाम खूबियों वाली बाइक्स उतारी हैं। ऐसी ही एक विशेष खूबी वाली बाइक है हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट।

ये भी पढ़ें - Auto Expo 2016 : 100 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी रेनॉ की यह हल्की कार !

रेड लाइट पर खुद हो जाती है बंद

हीरो मोटोकॉर्प ने आईस्मार्ट बाइक पेश की है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि जब बाइक ट्रैफिक जाम या रेड लाइट पर रूकेगी तो इसका इंजन खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा। इसके बाद दोबारा इंजन चालू करने के लिए आपको सिर्फ क्लच दबाना होगा। इसके अलावा स्पलेंडर बिल्कुल नए अंदाज में दिखी है।

Hero splendor

स्मार्ट इग्निशन सिस्टम लगा है

बाइक में स्मार्ट इग्निशन सिस्टम लगाया गया है। इसका फायदा ईंधन की खपत कम करने में मिलेगा। बाइक को किफायती बनाने और तेज रफ्तार देने के लिए वजन घटाया जा रहा है। अपनी श्रेणी में यह सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा खूबियों वाली बाइक है।

ये भी पढ़ें - Video : मारूति ने पेश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये कार

हीरो स्पलेंडर के फीचर्स

  • इंजन क्षमता -110 सीसी
  • माइलेज - 75 किमी/लीटर
  • टॉप - 90 किमी/घंटा
  • कीमत -51,000 रूपए
ड्राइवस्पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें :
Most Read Articles

Hindi
Read in English: English
English summary
Hero launches splendor i smart bike that starts with clutch.
Story first published: Saturday, February 6, 2016, 18:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X