आॅटो एक्सपो 2016 : आपका दिल जीत लेंगी ब्रिटिश कंपनी की ये दोनों बाइक

ग्रेटर नॉएडा। दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान ब्रिटिश कंपनी ट्राएम्फ (Triumph) ने भारत में बोनेविले Bonneville रेंज की बाइक लॉन्च की। इनमें Street Twin व Bonneville T120 भी शामिल हैं। इनकी बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। इन दोनों को इंजन ऑप्शन और पहले से बेहतर आउटपुट के साथ उतारा गया है।

Triumph

Triumph Bonneville Street Twin में 900 सीसी पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 54 बीएचपी की ताकत और 80Nm का टॉर्क देता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स वाली इस बाइक में होस्ट राइडर असिस्ट, स्विचेबल एबीएस (ABS), असिस्टेड स्लीपर क्लच, राइड-बाइ-वायर, ट्रैक्शन कंट्रोल, गियर इंडिकेटर, यूएसबी शॉकेट और इंजन इममोबिलाइजर आदि फीचर्स भी हैं।

वहीं दूसरी तरफ Triumph Bonneville T120 में 1200cc ट्विन-सिलिंडर इंजन लगाया गया है। इसमें ट्विन पॉड क्लस्टर, LED, डे-टाइम रनिंग लाइट और नया पीशूटर एक्जहॉस्ट लगाया गया है। इस बाइक में क्रूज़ कंट्रोल ऑप्शनल फीचर के तौर पर उपलब्ध है।

कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Bonneville Street Twin - 6.9 लाख रुपये
Bonneville T120 - 8.9 लाख रुपये

लेखक से संपर्क करने के लिए @PRAVEENDIXIT4 पर जाएं

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph launched its series of bikes in indian auto expo 2016.
Story first published: Friday, February 5, 2016, 17:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X