इन 5 फीचर्स की वजह से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा आपके लिए हो सकती है बेस्ट

By Praveen

नई दिल्ली। दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में हमें Toyota Innova Crysta की पहली झलक देखने को मिली। इस कार को एक्स्पो के दौरान पहली बार भारत में शोकेस किया गया। इस MPV के नए मॉडल को मई 2016 के आखिरी हफ्ते या जून 2016 के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। जानते हैं इस गाड़ी से जुड़ी 10 खास बातें, जो इसे बनाती हैं एकदम खास -

ये भी पढ़ें - ये हैं ऑटो एक्सपो 2016 में पेश हुईं बेस्ट बाइक्स

Toyota Innova Crysta Pics

1. इनोवा के पिछले मॉडल की तुलना में कम वजन है। साथ ही इसे टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TNGA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

2. हालांकि, डिजाइन के मामले में Toyota Innova Crysta लगभग पिछले मॉडल की ही तरह है। नए मॉडल में हेक्सागोनल ग्रिल, टू-क्रोम स्लैट, स्वेप्ट ब्लैक हेडलैंप आदि कुछ अहम बदलाव किए गए हैं।

3. Toyota Innova Crysta के पिछले हिस्से को भी नया लुक दिया गया है। इसमें नया बंपर और टेल लैंप को शामिल किया गया है। कार को डुअल-फ्रंट एयरबैग, एबीएस (ABS), ईबीडी (EBD), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है।

4. पिछले मॉडल की तुलना में नई इनोवा 180mm ज्यादा लंबी, 60mm ज्यादा चौड़ी और 45mm ज्यादा ऊंची है। हालांकि, कार के व्हीलबेस को पहले जैसा ही रखा गया है। ये कार टू-व्हील ड्राइव (2WD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ उपलब्ध होगी।

5. इस कार में कंपनी ने ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर विंडो, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB और AUX-IN जैसे फीचर्स दिए हैं।

ड्राइवस्पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल पढ़ें :

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टोयोटा
English summary
Toyota Innova crysta is special car beacuse of these special features.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X