कैसे टालें बाइक से होने वाले हादसे?

By अश्‍वनी तिवारी

How To Avoid Accidents While Driving A Bike
देश की सड़कों पर फर्राटा भरने वाले हर दो‍पहिया वाहन का चालक कभी न कभी सड़क दुर्घटनाओ से दो-चार जरूर हुआ होगा। आज के समय में सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं में बाइक से होने वाले हादसों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा हो गई है। सड़क पर होने वाले ये हादसे कभी खुद की लापरवाही से होतें है या‍ फिर कभी दूसरों की गलती का खामियाजा खुद भुगतना पड़ता है। सड़क पर बाइक से होने वाले हादसों में सबसे ज्‍यादा संख्‍या किशोरों की होती है।

इसका एक मुख्‍य कारण यह है कि ये उस उम्र वर्ग के लोग होतें है जो बिना किसी भी प्रशिक्षण आदी के सड़कों पर वाहन लेकर उतर जातें है। हमारा मतलब यह है क‍ि जब कोई व्‍यक्ति चार पहिया आदि को चलाने की सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले ड्राइविंग स्‍कूल आदि आतें है। लेकिन बाइक चालक कभी भी इन बातों को नहीं सोचता है, और बगैर किसी प्रशिक्षण के ही वो सड़कों पर फर्राटा भरने लगता है।

आज हम आपको अपने इस लेख में इस बारें में बताऐंगे कि कैसे सड़क पर बाइक से होने वालें हादसों से बचा जा सकता है। इसके लिए जरूरत है तो बस बताये गये टिप्‍स पर अमल करने की। जिनको आप अपनी जिंदगी में अपना कर के सड़क पर सुरक्षित अपने बाइक के सफर का आनंद ले सकेंगे।

कैसे टालें बाइक से होने वालें हादसें:

Hindi
English summary
One major reason for accident rate among two wheeler users is that not many go to driving schools to learn riding. Many car users learn driving through driving schools. Here we are going to give some tips about, how to avoid accidents while driving a bike.
Story first published: Friday, February 24, 2012, 14:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X