मानसून टिप्‍स: लड़कियां बारिश में कैसे चलायें स्‍कूटी

By Ashwani

मानसून ने देश में दस्‍तक दे दी है, एक लंबे समय से भारी गर्मी से जहां निजात मिली है वहीं लगातार बारीश के चलते लोगों को थोड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। विशेषकर वर्किंग गल्‍स और वूमेन को, इन्‍हें अपने काम से कई बार स्‍कूटी या फिर बाइक ड्राइव करनी पड़ती है।

लेकिन बरसात के समय भिगी सड़क पर स्‍कूटर या बाइक चलाना कोई आसान काम नहीं है। ऐसे में यदि थोड़ी सी भी चूक होती है तो हादसे होना आम बात है। तो आज हम अपने इस लेख में ऐसी महिलाओं और लड़कियों को ध्‍यान में रखकर कुछ मानसून राइडिंग टिप्‍स लेकर आयें हैं।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं कि, आप मानसून में भी किस प्रकार सुरक्षित स्‍कूटी ड्राइविंग कर सकती हैं।

लड़कियां बारिश में कैसे चलायें स्‍कूटी

लड़कियां बारिश में कैसे चलायें स्‍कूटी

नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्ल्कि करें और जानियें कि आप मानसून सीजन में किस तरह से सुरक्षित ड्राइविंग का मजा ले सकती हैं ->

क्‍लच, ब्रेक चेकिंग

क्‍लच, ब्रेक चेकिंग

अपनी स्‍कूटर चलाने से पहले आप इसके क्‍लच, ब्रेक और हैंडल की जांच करना ना भूलें। क्‍योंकि बरसात के सीजन में ब्रेक डिस्‍क और क्‍लच नमी के चलते जाम हो जाते हैं।

हेल्‍मेट

हेल्‍मेट

ड्राइविंग के दौरान हेल्‍मेट का प्रयोग करना बेहद जरूरी होता है, ये न केवल दुर्घटना के समय आपको चोट आदि से बचाता है, बल्कि धूल, धूप और बरसात में भी ये काफी उपयोगी होता है।

ट्रैफिक नियम

ट्रैफिक नियम

यातायात नियमों का पालन जरूर करें। किसी भी दशा में सिग्‍नल या फिर नो एंट्री के नियमों का उलंघन न करें।

पैदल यात्रियों पर ध्‍यान

पैदल यात्रियों पर ध्‍यान

स्‍कूटर ड्राइव करते समय स्‍पीड में पैदल यात्रियों पर भी ध्‍यान रखें। क्‍योंकि रफ्तार में सड़क पार करने वालों को देखकर स्‍कूटर पर नियंत्रण रखना थोड़ा मुश्किल होता है।

रोड़ पर चलने वालों पर पानी

रोड़ पर चलने वालों पर पानी

हालांकि ये एक आम बात होती है कि बरसात के दौरान लोग तेज रफ्तार वाहन लेकर फर्राटा भरते हैं और इसका खामियाजा सड़क पर पैदल चलने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ता है। स्‍कूटर चलाते समय अपनी रफ्तार धीमीं रखें और किसी पैदल यात्री के बगल से आराम से गुजरें ताकी उन पर पानी न पड़े।

सड़क पर जानवर

सड़क पर जानवर

सड़क पर जानवरों के आवागमन पर भी ध्‍यान रखें। क्‍योंकि, बरसात के दौरान सड़क काफी स्‍लीपी हो जाती है और यदि किसी जानवर के चलते आप अचानक ब्रेक का प्रयोग करते हैं तो आपकी गाड़ी स्‍कीड यानी की फिसल सकती है।

इंडीकेटर का प्रयोग

इंडीकेटर का प्रयोग

ड्राइव करते समय इंडीकेटर्स का प्रयोग करना ना भूलें, जब भी आपको टर्न लेना हो तो अपनी साईड के इंडीकेटर को ऑन रखें।

मोबाइल का प्रयोग

मोबाइल का प्रयोग

ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर कत्‍तई बातें न करें, ये दुर्घटना का मुख्‍य कारण बन सकती है।

साईड स्‍टैंड

साईड स्‍टैंड

स्‍कूटर को चलाने से पहले साईड स्‍टैंड को हटाना ना भूलें, कई बार लोगों का ध्‍यान स्‍टैंड से हट जाता है जो कि हादसों का कारण बन सकते हैं।

ड्रींक एंड ड्राइव

ड्रींक एंड ड्राइव

शराब पीकर कत्‍तई वाहन न चलायें, एक शोध के अनुसार दुनिया में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्‍यादा मौते सिर्फ ड्रिंक एंड ड्राइव के चलते होती है।

ऑफ रोड से परहेज

ऑफ रोड से परहेज

ऑफ रोड़ ड्राइविंग करना सभी को पसंद होता है लेकिन मानसून सीजन में ये आपके लिये खतरा बन सकता है। तो ऐसे समय ऑफ रोड़ ड्राइव पर जाने से बचें।

भिगी सड़कें

भिगी सड़कें

बरसात के दौरान सड़के भिगी होती हैं, इस दौरान सड़क काफी स्‍लीपी हो जाती है तो ध्‍यान रखें कि अपनी रफ्तार धीमीं रखें।

रास्‍तों का चयन

रास्‍तों का चयन

भारी बारीश के दौरान रास्‍तों के चयन का विशेष ध्‍यान रखें। ऐसे रास्‍तें जो भारी बारिश से भर जाते हैं, उन रास्‍तों पर जाने से बचें।

दूरी का विशेष ध्‍यान

दूरी का विशेष ध्‍यान

ड्राइव करते समय वाहनों के दूरी का विशेष ध्‍यान रखें किसी भी बड़े वाहन के पिछे ड्राइविंग न करें।

दिन के समय ड्राइविंग

दिन के समय ड्राइविंग

कोशिश करें आप दिन के उजाले में ड्राइविंग करें ये सबसे सुरक्षित और बेहतर समय होता है।

ड्राइविंग एक पैशन

ड्राइविंग एक पैशन

आपको बता दें कि, ड्राइविंग एक पैशन है और इसे जितनी बेहतर तरीके से किया जाये उतना ही आनंद है। तो नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।


Most Read Articles

Hindi
English summary
Monsoon has been starts now, riding a scooter in monsoon season is very tough especially for women. But don't worry, here we are giving scooter riding tips for women in monsoon season.
Story first published: Friday, June 26, 2015, 17:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X