ऑटो वर्ल्‍ड की सबसे बड़ी रिकॉल

Chevrolet Tavera recalled
भारतीय ऑटोमोबाइज जगत पहले से ही सुस्‍ती की मार झेल रहा था, उसी में एक और खलबली मच गई है। जी हां, भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने अपनी बेहतरीन कार ब्रांड शेवरले की लोकप्रिय एमपीवी टवेरा के लगभग 1.14 लाख ईकाइयों वापस लेने का फैसला किया है।
बताया जा रहा है कि भारतीय ऑटोमोबाइल जगत की यह सबसे बड़ी वापसी है।

आपको बता दें कि शेवरले ने भारतीय बाजार में सन 2004 में अपनी टवेरा एमपीवी को पहली बार पेश किया था। तब से कंपनी अपने इस एमपीवी की सफलतापूर्वक बिक्री कर रही है। लेकिन हाल ही में कंपनी ने इस बात की तश्‍दीक की है कि टवेरा में इमीशन को लेकर कुछ तकनीकी खामी देखने को मिली है। जिसके कारण कंपनी ने टवेरा के रिकॉल की घोषणा की है।

आपको बता दें कि, इस रिकॉल में उन्‍ही वाहनों को शामिल किया गया है, जिसकी बिक्री कंपनी ने सन 2005 और 2013 के बीच की थी। गौरतलब हो कि शेवरले पहले ही अपने टवेरा के बिक्री और उत्‍पादन पर रोक लगा चुकी है। अब रिकॉल की घोषणा कर कंपनी ने टवेरा की शाख पर और भी बट्टा लगा दिया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस दौरान कुल्‍ 1.14 लाख टवेरा कारों की बिक्री की गई थी।

शेवरले ने टवेरा के केवल दो वैरिएंट को ही वापस लेने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि टवेरा भारत स्टेज 3(2.5 लीटर वैरिएंट) में इमिशन की समस्‍या है, जबकि टवेरा बीएसआईवी 2.0 लीटर वेरिएंट में कुछ खास तकनीकी समस्‍यायें हैं जिन्‍हें ठीक कर कंपनी वाहनों को वापस ग्राहकों को सौंप देगी। जनरल मोटर्स ने इस रिकॉल के बारें में अपने देश भर के कुल 280 डीलर्स को भी सूचनाये दें चुका है, तो यदि आप भी शेवरले टवेरा एमपीवी के मालिक हैं, तो आज ही अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
GM India has recalled 1.14 lakh Tavera units in India. GM India recalled Tavera BS-3 & Tavera BS-4 trims due to emission issues.
Story first published: Thursday, July 25, 2013, 10:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X