बजट की मार और महंगी हुई कार

budget
आज वित्‍त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सदन में अपना बजट पेश किया, और इसी के साथ बेतरीन कारों के सपने संजोने वालों की उम्‍मीद को भी चकनाचूर कर दिया। जी हां दादा की इस बजट की करारी मार सीधे देश की कारों पर पड़ी है। जी हां दादा की इस नई बजट के अनुसार अब कारें और भी ज्‍यादा महंगी हो जायेंगी। सदन में पेश की गई बजट में प्रणव मुखर्जी ने बताया कि अब बड़ी कारों पर लगाये जाने वाले एक्‍साइज ड्यूटी को बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया गया है।

बड़ी कारें हो जायेंगी महंगी:
गौरतलब हो कि अभी तक बड़ी कारों पर कुल 22 प्रतिशत ही उत्‍पाद शुल्‍क लगाया जाता था। इस साल के बजट का सबसे उल्लेखनीय पहलू बड़ी कारों पर उत्पाद शुल्क में की गई वृद्धि है। सरकार बड़ी कारों के उत्पाद शुल्क में कुल 5 प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्ताव किया है। देश भर में कई वाहन निर्माता अपनी बड़ी कारों को पेश करने से पहले इस बजट का इंतजार कर रहें थे। आपको बता दें जो कारें 4 मीटर से ज्‍यादा लंबी होती है उन्‍हे बड़ी कारों की श्रेणी में रखा जाता है।

छोटी कारों पर भी पड़ी बजट की मार:
इसके अलावा छोटी कारों की उत्‍पादन शुल्‍क पर भी बजट की करारी मार पड़ी है। प्रणव दा ने छोटी कारों के उत्‍पादन शुल्‍क में दो प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी का प्रस्‍ताव किया है। गौरतलब हो कि अभी तक छोटी कारों पर 10 प्रतिश ही उत्‍पाद शुल्‍क लगाया जाता था जो अब बढ़कर कुल 12 प्रतिश हो जायेंगी। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे ज्‍यादा मांग छोटी कारों की ही रहती है।

इम्‍पोर्टेड कारें काटेंगी जेब:
भारतीय ग्राहकों के बीच इम्‍पोर्टेड कारों का क्रेज भी लगातार बढ़ रहा है। अब यदि आपको इर्म्‍पोटेड कारों का शौक है तो अब समझ लिजीए कि, आपकी भी जेब कटने वाली है। जी हां नये बजट के अनुसार इर्म्‍पोटेड कारों पर लगाये जाने वाले कस्‍टम ड्यूटी को भी 15 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्‍ताव किया गया है। गौरतलब हो कि, अभी तक इर्म्‍पोटेड कारों पर 60 प्रतिशत तक कस्‍टम ड्यूटी ल्रगाई जाती थी जो अब बढ़कर कुल 75 प्रतिशत हो जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 The budget for the financial year 2012-13 has been presented by the finance minister Pranab Mukherjee. The minister touched upon several points that will either have a direct or indirect impact on the auto industry. Drivespark presents to you some of the notable aspects of the union budget of 2012-13.
Story first published: Friday, March 16, 2012, 13:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X