बजाज ने पल्‍सर को दिया नया रूप, इस बरस हो सकता है नया लॉन्‍च

By Bharat Malhotra

पल्‍सर 180 बजाज की कामयाब बाइक है। इसमें बड़ा इंजन और दोहरी सीट है, जिसने इसे युवाओं के बीच खासा मशहूर बनाया है। अब कंपनी ने अपनी इस कामयाब बाइक को तीन नये ड्यूल टोन रंगों में पेश किया है।

कंपनी ने पल्‍सर को नीलम ब्लू, पर्ल मटेलिक व्हाइट और कॉकटेल वाइन रेड रंगों में उतारा है। इससे पहले, बजाज ने नये ड्यूल टोन कलर मॉडल्‍स को 200एनएस मॉडल में उतारा था।

अपनी बाइक को नये रंगों में उतारकर कंपनी की योजना नये संभावित ग्राहकों को आकर्षित करने की है। कंपनी चाहती है कि वे लोग जो सामान्‍य 180सीसी या 150सीसी पल्‍सर खरीदना चाहते हैं वे इस बाइक को अधिक पसंद कर सकते हैं। मौजूदा दौर में देखा जाए तो पल्‍सर 150 और 180 सीसी बाइक अपने अंतिम दौर से गुजर रही लगती हैं। इन दो नये मॉडल्‍स को नया रूप दिया जाना जरूरी हो गया था और अब कंपनी ने ऐसा कर भी दिया है।

bajaj pulsar 180 three dual tone colo

ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि पल्‍सर 150 और पल्‍सर 180 को जल्‍द ही नया रूप दिया जाएगा। इसमें डिजाइन में थोड़ा बहुत बदलाव किया जाएगा। इसके साथ ही राइड क्‍वालिटी बढ़ाने के लिए वाहन में कुछ और अपडेट्स भी किये जाएंगे।

ऐसा माना जा रहा है कि सबसे जरूरी अपडेट रियर मोनो शॉक एब्‍जारवर के रूप में सामने आ सकता है। इससे कंपनी यामाहा एफजेड-एस और यामाहा एफजेड-16, होंडा यूनिकॉर्न और सुजुकी की आने वाली गिक्‍सर 150 से टक्‍कर ले पाएगी। इन सभी बाइक्‍स में रियर मोनो शॉक एब्‍जारवर मौजूद हैं। बजाज भी आखिरकर पल्‍सर की छोटी रेंज में इस फीचर को उपलब्‍ध करा सकती है। पल्‍सर 200एनएस में यह सस्‍पेंशन पहले से मौजूद है।

स्‍पाईशॉट और अन्य कई सूत्रों के हवाले से खबर है कि बजाज इस वर्ष, केटीमए आरसी रेंज के अलावा एक नयी बाइक भी लॉन्‍च कर सकती है। इसमें सेमी-फायरिंग के साथ डिस्‍कवर मॉडल और 375सीसी की जानदार पल्‍सर 400एसएस भी शामिल हो सकती है।

देखना मत भूलें: आज का फेसबुक वीडियो

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar 180, the larger engined, split seat version of the company's mainstream performance bike, has been updated with three new dual tone colours.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X