Tap to Read ➤

टोयोटा ने पेश की नई लैंड क्रूजर 300, देखें

16 जनवरी 2023
Ashish Kushwaha
टोयोटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में एसयूवी लैंड क्रूजर 300 को पेश किया है। एसयूवी के डिजाइन को लैंड क्रूजर के सिग्नेचर डिजाइन की तरह ही रखा गया है।
इसमें लेटेस्ट फ्रंट ग्रिल, स्लीक दिखाई देने वाले बेहतरीन हैडलैंप, स्क्वायर ऑफ व्हील आर्च के अलावा जो हल्के बदलाव किए गए हैं उन्हें ए और डी पिलर्स में देखा जा सकता है।
एसयूवी में 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड स्टेयरिंग, जेबीएल के 14 प्रीमियम ऑडियो सिस्टम हैं।
टोयोटा की लैंड क्रूजर 300 ऑफ रोडिंग के लिए शानदार एसयूवी है। ऑफ रोडिंग के लिए इसमें मल्टी टैरेन मोड के अलावा स्टैंडर्ड तौर पर 4x4 फीचर दिया गया है।
एसयूवी में 3.3 लीटर का वी6 टर्बा डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन से एसयूवी को 403 बीएचपी की पावर के साथ 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह एसयूवी सिर्फ 6.7 सेकेंड 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।
लैंड क्रूजर 300 की लंबाई 4985mm है। इसकी चौड़ाई 1980mm , ऊंचाई 1943mm है। इसका व्हीलबेस 2850mm है।
एसयूवी में सुरक्षा के लिए 10 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, क्रॉल कंट्रोल, टर्न असिस्ट, डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल, एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम, टीपीएमएस मिलता है।
इसकी बुकिंग शुरु हो गई है। एसयूवी की एक्स शोरुम कीमत 2.17 करोड़ रुपये है। इसे 10 लाख रुपये देकर बुक करवाया जा सकता है।