Tap to Read ➤

पैर नीचे रखने की नहीं होगी जरूरत, आ गई कमाल कीसेल्फ बैलेंसिंग ई-स्कूटर

14 जनवरी 2023
Ashish Kushwaha
ऑटो एक्सपो 2023 में लिगर X और लिगर X+ नाम का पहला सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश हो गया है।
यह अन्य स्कूटर की तुलना में ऑटोमैटिक रूप से ज्यादा कंट्रोल में रहता है। जिससे इस स्कूटर में गिरने का डर कम होता है। सेल्फ-बैलेंसिंग फीचर्स लो-स्पीड मोड (5km प्रति घंटे तक) में काम करता है।
स्कूटर कम स्पीड में होती है, तो पैर को जमीन पर रखने की जरूरत नहीं पड़ती है यानी ट्रैफिक लाइट में यह टेक्नोलॉजी काम में आ सकती है। राइडर अपने पैरों का उपयोग किए बिना स्कूटर को रिवर्स कर सकते हैं।
फुल चार्ज करने परLiger X+ की रेंज 100km तो Liger X की रेंज 60km तक की है। वहीं टॉप स्पीड 65kmph है।
Liger इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिक्विड-कूल्ड लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। Liger X+ में बिल्ट-इन नॉन-डिटैचेबल बैटरी मिलती है, जो 4.5 घंटे में चार्ज हो जाती है। दोनों वेरिएंट में फास्ट चार्जिंग विकल्प मिलते हैं।
दोनों इलेक्ट्रिक-स्कूटर में 4G और जीपीएस कनेक्टविटी मिलती है। राइडर को स्कूटर की लाइव लोकेशन, राइडिंग हिस्ट्री, कितनी बैटरी बची है उसकी जानकारी और टेम्परेचर बताता है।
इसमें टो-अवे, एक्सीडेंट और कब सर्विस की जरूरत होगी इसका भी रिमाइंडर अलर्ट मिलता है। इसके अलावा Liger X+ में टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी दिया गया है।
इन स्कूटर को पांच कलर में खरीद सकते हैं। इनमें ग्रे, पोलर व्हाइट, ब्लू, टाइटेनियम और रेड में होंगे। दोनों स्कूटरों की बुकिंग 2023 के मध्य तक शुरू होगी और डिलीवरी साल के अंत से पहले शुरू की जाएगी।