Tap to Read ➤
ओकिनावा ने प्रेज प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया रिकॉल!
आग लगने की वजह का लगाएगी पता
रिकॉल
• ओकिनावा प्रेज प्रो के 3,215 यूनिट्स को किया रिकॉल
• पहली बार किसी कंपनी नें इलेक्ट्रिक स्कूटरों को वापस मंगाया
• यह रिकॉल स्वैच्छिक है और ग्राहकों पर नहीं कोई दबाव
कारण
• रिकॉल में कंपनी स्कूटरों में आग लगने के कारणों का लगाएगी पता
• कंपनी स्कूटरों की बैटरी, कनेक्टर और वायरिंग की करेगी जांच
• यह जांच प्रक्रिया प्रेज प्रो के ग्राहकों के लिए मुफ्त
जरूरी पहल
• ग्राहक ओकिनावा के नजदीकी डीलरशिप से कर सकते है संपर्क
• कंपनी ने कहा ग्राहकों की सुरक्षा के लिए समर्पित
• किसी भी तरह की चूक नहीं करनाचाहती कंपनी
घटनाएं
• पिछले दो सप्ताह देश भर में हुई आग लगने की घटना आई सामने
• लगभग आधा दर्जन मामले आये सामने
• इससे इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सुरक्षा पर खड़ा हुआ है सवाल
क्या कहते है विशेषज्ञ
• इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए बेहद बुरी खबर
• इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की रफ्तार पड़ सकती है धीमी
• केंद्र सरकार ने कंपनियों को भेजा नोटिस
अन्य परेशानियां
• स्कूटर की खराब बिल्ड क्वालिटी
• सॉफ्टवेयर में खराबी
• क्विक डिस्चार्ज
पिछले घटनाएं
• ओला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, प्योर ईवी में लगी आग
• कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे
• गर्मियों में लगातार बढ़ रही घटनाएं