Tap to Read ➤

महिंद्रा की कारें हो गयी आज से महंगी!

महिंद्रा ने आज अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि की घोषणा की है. जानें कितना पड़ेगा आपके जेब पर बोझ!
Vinay Sahu
कीमत वृद्धि
• सभी वाहनों की कीमत में 2.5% की वृद्धि

• 10,000 रुपये से लेकर 63,000 रुपये तक होगी वृद्धि
कारण
• जरूरी उत्पादों की बढ़ रही कीमत

• स्टील, अल्युमिनियम, पैलडीयम है इसमें शामिल
जानकारी
• 14 अप्रैल से होगी गयी नई कीमतें लागू

• नई कीमत की जानकारी देने कंपनी डीलर नेटवर्क के साथ कर रही काम
पिछली वृद्धि
• इससे पहले जनवरी में हुई थी कारों की कीमत में वृद्धि

• 53,000 रुपये तक हुई थी कारें महंगी
बिक्री नहीं हुई प्रभावित
• कीमत वृद्धि से नहीं हो रहा नुकसान

• फरवरी 2022 के मुकाबले मार्च में सिर्फ 0.6% की आई गिरावट
पेंडिंग आर्डर
• कंपनी के पास हजारों आर्डर है पेंडिंग

• एक्सयूवी700, थार का करना पड़ रहा लंबा इंतजार
समस्या
• सेमीकंडक्टर की समस्या अभी भी जारी

• अब तक सप्लाई चेन में नहीं हुआ है सुधार