Tap to Read ➤
ड्राइविंग टिप्स: नई-नई सीखी है ड्राइविंग तो जान लीजिये जरुरी बातें
नए ड्राईवर इन बातों को गाँठ बाँध कर रख लें
Vinay Sahu
ट्रैफिक नियमों का पालन करें
• ट्रैफिक नियमों को अच्छे से रखें याद
• ड्राइविंग के दौरान करें उनका अनुसरण
• ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा के दौरान दी जाती है जानकारी
सीट बेल्ट पहनें
• अक्सर नए ड्राईवर करते है यह बड़ी गलती
• बड़े हादसों में यह जान तक बचाने का करता है काम
• पैसेंजर को भी सीट बेल्ट पहनने के लिए करें प्रेरित
ध्यान भटकाने से बचने
• ड्राइविंग के दौरान अपनी आँखे सड़क पर ही बनाये रखें
• टेक्स्टिंग, खाने से, पीछे मुड़ कर दोस्तों से बात करने से बचे
• कुछ ही सेकंड में घट जाती है दुर्घटना
एक्सेसरीज को जगह पर रखें
• अनजाने में आप चीजों को गलत जगह पर रख देतें हैं
• ड्राइविंग के दौरान भटकाती है ध्यान
• मिरर से पीछे की गाड़ियों का सही व्यू मिल सके इसलिए भी जरूरी
मौसम का ध्यान रखें
• बारिश, तेज हवा या बर्फ ड्राइविंग को बनाता है मुश्किल
• बारिश हो रही हैं तो हेडलाइट हमेशा ऑन रखें, धीरे चले
• अगर कंडीशन और भी खराब हैं तो सड़क से रहे दूर
सामने के वाहन से दूर रहें
• नजदीक होने पर पीछे से टकराने के बढ़ जाते है चांस
• किसी भी वाहन से तीन सेकंड की दूरी जरुरी
• इससे पहले पहुंचे तो चल रहे हैं नजदीक