Nitish Kumar       Jan 31, 2023

कार में म्यूजिक सिस्टम लगाने के पहले इन बातों का रखें ध्यान...

फॉर्मेट सपोर्ट

‣ म्यूजिक सिस्टम ऐसा हो जो सभी तरह के ऑडियो फाइल को सपोर्ट करे। ऑडियो सिस्टम में हाई क्वालिटी फाइल को सपोर्ट होना चाहिए।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

‣ आजकल कार म्यूजिक सिस्टम स्मार्टफोन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं जो बेहद जरूरी होता है।

पॉवर

‣ कार म्यूजिक सिस्टम कम पॉवर का लेकिन बेहतर साउंड क्वालिटी वाला होना चाहिए। स्पीयर की RMS रेटिंग की जरूर जाँच करें।

जीपीएस नेविगेशन

‣ मॉडर्न स्टीरियो सिस्टम में जीपीएस नेविगेशन फीचर भी मिलता है। जिसे इंटरनेट से कनेक्ट करने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।

बजट

‣ बेहतर स्टीरियो सिस्टम आपके जेब पर भारी पड़ेगी। लेकिन इसमें आपको सभी तरह के फीचर्स मिलेंगे।