Tap to Read ➤

चीन की कंपनी ने भारत में पेश की शानदार सेडान कार, देखें

17 जनवरी, 2023
Nitish Kumar
चीन की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी BYD ने भारत में Seal इलेक्ट्रिक सेडान को पेश किया है।
BYD इस इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में 2023 की चौथी तिमाही में लॉन्च करेगी।
यह ब्रांड की ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसपर बीवायडी एटो3 एसयूवी को भी तैयारी किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में BYD Seal का मुकाबला Tesla Model 3 से है।
BYD Seal में 15.6-इंच रोटेटिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और हीटेड विंडस्क्रीन जैसे कई आधुनिक फीचर्स हैं।
BYD Seal फुल चार्ज में 700km की प्रमाणित रेंज दे सकती है।