Tap to Read ➤

भारत में लॉन्च हो गई BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान, जानें सबकुछ

7 जनवरी, 2023
Nitish Kumar
बीएमडब्ल्यू ने भारत में i7 इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च किया है। कंपनी इसे भारत में पूरी तरह निर्मित यूनिट (CBU) के तौर पर आयात करेगी।
इस कार का डिजाइन और स्टाइलिंग बीएमडब्लू 7 सीरीज के सामान है। लेकिन इसमें अलग एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इस कार में i7 सीरीज की बैजिंग और कई जगह ब्लू एक्सेंट दिया गया है जो इसके इलेक्ट्रिक होने का अहसास कराता है।
बीएमडब्ल्यू i7 में लग्जरी केबिन मिलता है। इसमें 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।
इंफोटेनमेंट सिस्टम बीएमडब्ल्यू के आईड्राइव 8 ओएस द्वारा संचालित है। इसमें थिएटर मोड भी है।
बीएमडब्ल्यू i7 में 101.7 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। फुल चार्ज पर यह कार 625 किमी तक चल सकती है।