Tap to Read ➤

बीएमडब्ल्यू ने भारत में अब तक की सर्वश्रेष्ठ बिक्री का बनाया रिकॉर्ड

3 जनवरी 2023
Ashish Kushwaha
बीएमडब्ल्यू ने भारत में साल 2022 में कारों और मोटरसाइकिल की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी इस साल 19,263 यूनिट्स कारें बेची हैं। यह पिछले साल के मुकाबले 35% वृद्धि है।
इस दौरान बीएमडब्ल्यू इंडिया की बिक्री 37% के साथ 11,268 यूनिट्स पर पहुंच गई। वहीं मिनी इंडिया की बिक्री भी 11% बढ़कर 713 यूनिट हो गयी।
साल 2022 के दौरान एसयूवी में 60% की वृद्धि हुई, जबकि 3 सीरीज, 5 सीरीज और 6 सीरीज जैसे मॉडल की डिमांड ज्यादा रही।
बीएमडब्ल्यू मोटरराड की बिक्री पिछले साल 40% बढ़कर 7,282 यूनिट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
कंपनी ने कहा है कि डिमांड ज्यादा रहने से अब ज्यादातर बीएमडब्ल्यू मॉडल का वेटिंग पीरियड 6 महीने का है।
दोपहिया वाहनों के मामले में जी 310, जी 310 आर, जी 310 आरआर और जी 310 जीएस रेंज की डिमांड रही।
जी सीरीज ने बीएमडब्ल्यू मोटरराड की बिक्री का 90% हिस्सा रहा। साथ ही अन्य मॉडलों एस 1000 आरआर, जी 1250 जीएस और सी 400 जीटी स्कूटर शामिल हैं।