Tap to Read ➤

ड्राइविंग करते समय आती है नींद तो इस तरह भगाएं, जानें टिप्स

31 दिसंबर, 2022
Nitish Kumar
नींद पूरी नहीं हुई तो न करें ड्राइविंग
अगर आपकी नींद पूरी नहीं हुई है या आप थकान महसूस कर रहें हैं तो कार ड्राइव करने से बचें।
नशे में न करें ड्राइविंग
लंबी ड्राइव पर निकलने से पहले मादक पदार्थ या नींद आने वाली चीजों का सेवन न करें। एलर्जिक चीजों से भी बचें।
लंबे सफर में लें ब्रेक
लगातार लंबी ड्राइविंग न करें। रास्ते में ब्रेक लेकर ड्राइविंग करें। चाय या कॉफी से दूर भगाएं थकान।
गानें सुनना नींद को भगाने का अच्छा तरीका हो सकता है। साउंड इतना भी तेज न हो कि आपको ड्राइविंग में समस्या हो।
गाने सुनें
अकेले न करें ड्राइविंग
लंबे ट्रिप पर जा रहे हैं तो अकेले ड्राइविंग करने से बचें। अकेले रहने से बात नहीं कर पाते जिससे आपको नींद आने लगती है।