Nitish Kumar       Jan 27, 2023

आ गई 600Km चलने वाली सोलर कार, चार्ज करें और भूल जाएं...

यूएस की है कंपनी

• यूएस की कंपनी Aptera ने एक सोलर कार का खुलासा किया है। • यह कार धूप और बिजली, दोनों से चार्ज हो सकती है।

क्या हैं फीचर्स

• यह एक 2-सीटर कॉम्पैक्ट कार है। • कार की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।

• फुल चार्ज पर इसकी रेंज 643 किलोमीटर है। • केवल सोलर चार्ज से इसे 64 km चलाया जा सकता है।

कितनी है रेंज

डिजाइन है बेहद अलग

• इसे कंपनी ने एयरोडियनामिक डिजाइन दिया है। • इस वजह से यह बेहद कम हवा का अवरोध पैदा करती है।

गजब की है स्पीड

• इस कार की टॉप स्पीड 162.5 किमी/घंटा है। • यह केवल 4 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है।

मोटर और बैटरी

• इसमें कंपनी ने तीन इलेक्ट्रिक मोटर लगाए हैं। • इसकी बैटरी केवल 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।