शान की सवारी कही जाने
वाली रॉयल इनफील्ड ने GST
यानी गुड्स एंड सर्विस
टैक्स लगने के बाद नई
कीमतें जारी की हैं.......... जो 1
जुलाई 2017 से लागू हो चुकी
हैं, यानी अगर आप इस शान की
सवारी को अपना बनाने की
सोंच रहे हैं तो इससे पहले
इन नई कीमतों के बारे में
जरूर जान लें।
जीएसटी लगने के बाद रॉयल
इनफील्ड स्टैंडर्ड 500 के
दामों में 4,500 की बढोत्तरी
हुई है, नए दाम के साथ अब ये
मॉडल आपको 1,65,810 एक्सशोरूम
प्राइज पर मिलेगा।
वहीं इसके दूसरे मॉडल रॉयल
इनफील्ड क्लासिक 500 को
लेने के लिए अब आपको 5000 रुपए
एक्ट्रा पे करने होंगे
जिसके बाद ये आपको 1,75,686
एक्सशोरूम कीमत पर
मिलेगी।
बात करते हैं इसके तीसरे
मॉडल रॉयल इनफील्ड
थंडरबर्ड जो लंबी दूरी तय
करने वालों की पहली पसंद है,
इसके दाम भी जीएसटी लगने के
बाद बदल चुके हैं, अब
थंडरबर्ड आपको 5000 रुपए
महंगी मिलेगी जिसके बाद
इसकी एक्स शोरूम कीमत होगी
1,83,662 रुपए
............ तो ये थे रॉयल
इनफील्ड के अपडेटेड
प्राइज
आज के वीडियो में इतना ही
ऑटोमोबाइल से जुड़े
लेटेस्ट वीडियो देखने के
लिए हमें सब्रस्क्राइब
करना न भूलें और पढ़ते रहे
हिन्दी ड्राइव स्पॉक डॉट
कॉम (hindi.drivespark.com)