कावासाकी ने पेश की अपनी दो नयी बाइक

By Saroj Malhotra

जापान की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक कावासाकी, ने अपनी दो बहुप्रतीक्षित मोटरसा‍इकिल लॉन्‍च कीं। जेड250 और ईआर-6एन बाइक बाजार में कावासाकी की ओर से उतारे गए नये खिलाड़ी हैं।

जेड250 की कीमत 2.99 लाख है और ईआर-6एन की कीमत 4.78 लाख रुपये है। ये दोनों दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमते हैं।

कावासाकी क्‍वाटर लीटर मोटरसाइकिल सेग्‍मेंट में जेड250 के जरिये अपनी जगह बनाना चाहता है, जो फिलहाल होंडा सीबीआर250 और केटीएम की ड्यूक के दो अवतारों द्वारा कब्‍जायी हुई है।

kawasaki z250 india launch

जेड250 का स्‍टाइल अपनी पूर्ववर्ती बाइक जेड1000 और जेड800 जैसा ही है। इसके साथ ही स्‍टाइल के क्षेत्र में रियर टेल लाइट, मीटर कंसोल और व्‍हील आदि इसने निन्‍जा से लिये हैं।

मोटरसाइकिल में 250 सीसी का लिक्‍विड कूल्‍ड, पैरालल ट्व‍िन सिलेण्‍डर इंजन लगा है जो 11 हजार आरपीएम पर 33 बीएचपी की ताकत देता है।

कावासाकी जेड250 प्रो-बाइकिंग डीलरशिप के जरिये बेची जाएगी।

kawasaki er-6n launch india

ईआर-6एन कंपनी की मशहूर निन्‍जा 650 से काफी प्रभावित है। इस मोटरसाइकिल में 649 सीसी का इंजन है। यह ट्विन सिलेण्‍डर, फोर स्‍ट्रोक, लिक्‍विड कूल, फ्यूल इंजेक्‍टेड इंजन 7000 आरपीएम की अपनी उच्‍चतम क्षमता पर 71 बीएचपी की ताकत और 64 एनएम का टॉर्क देता है।

एबीएस दोनों ही बाइक में मौजूद नहीं है हालांकि कावासाकी भविष्‍य में इसे उतार सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki has launched the Z250 and the ER-6n in India. Lets take a look at the prices, specs and features of these two new motorcycles.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X