ये हैं 200 से 300 सीसी में देश की सबसे पॉवरफुल बाइकें

By Ashwani

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हैवी सीसी की इंजन क्षमता की बाइकों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि, दुनिया भर के वाहन निर्माताओं की नजरें देश की सड़कों पर आ गड़ी हैं। हाल के दिनों में भारतीय बाजार में 200 से लेकर 250 सीसी और 300 सीसी की क्षमता की बाइकों की संख्‍या में जबरजस्‍त इजाफा देखने को मिला है।

कुछ देशी कंपनियों के साथ ही विदेशी वाहन निर्माताओं ने भी भारतीय बाजार में बेहतरीन स्‍पोर्ट बाइकों को पेश किया है। हमने हाल ही में आपको देश के बेहतरीन स्‍कूटर्स के बारें में बताया था, आज हम आपको अपने इस लेख में भारतीय बाजार में मौजूद पॉवरफुल स्‍पोर्ट बाइकों के बारें में बतायेंगे। तो आइये तस्‍वीरों के माध्यम से देखते हैं पॉवरफुल स्‍पोर्ट बाइकों को।

Fastest Bikes In India

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें, भारतीय बाजार में 200 से लेकर 250 सीसी और 300 सीसी की क्षमता की बेहतरीन बाइकों को →

बजाज पल्‍सर 220 एफ

बजाज पल्‍सर 220 एफ

कीमत- 84,055 रुपये

इंजन क्षमता- 220 सीसी

पॉवर- 20.76 हार्स पॉवर

पिक-अप- 4.3 सेकेंड में 60 km/h

टॉप स्‍पीड- 135 km/h

वजन- 150 किलोग्राम

बजाज पल्‍सर 220 एफ

बजाज पल्‍सर 220 एफ

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के इस बेहतरीन स्‍पोर्ट बाइक का कोई जवाब नहीं है। बाजाज देश की इकलौती कंपनी है जिसने एक ही मॉडल पल्‍सर में इतने ज्‍यादा इंधन क्षमता की बाइकों को पेश किया है। जिसमें ये 220 एफ भी शामिल है। इस सेग्‍मेंट में मौजूद अन्‍य बाइकों के मुकाबले इस बाइक की कीमत काफी कम है।

हीरो करिज्‍मा जेडएमआर

हीरो करिज्‍मा जेडएमआर

कीमत- 1 लाख रुपये ऑन रोड

इंजन क्षमता- 223 सीसी

पॉवर- 17.6 हार्स पॉवर

पिक-अप- 4.5 सेकेंड में 60 km/h

टॉप स्‍पीड- 128 km/h

वजन- 159 किलोग्राम

हीरो करिज्‍मा जेडएमआर

हीरो करिज्‍मा जेडएमआर

हीरो मोटो ने देश में पहली बार स्‍पोर्ट बाइक सेग्‍मेंट में अपनी इस बेहतरीन बाइक को पेश किया था। ये कहना गलत नहीं होगा कि बुलेट के बाद 200 सीसी की क्षमता और बेहतरीन स्‍पोर्ट राइडिंग का जायका हीरो ने ही अपनी इस बाइक के माध्‍यम से देश को कराया था। अब कंपनी इसके नये फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है।

बजाज पल्‍सर 200 एनएस

बजाज पल्‍सर 200 एनएस

कीमत- 85,706 रुपये

इंजन क्षमता- 200 सीसी

पॉवर- 23.19 हार्स पॉवर

पिक-अप- 4.1 सेकेंड में 60 km/h

टॉप स्‍पीड- 135 km/h

वजन- 145 किलोग्राम

बजाज पल्‍सर 200 एनएस

बजाज पल्‍सर 200 एनएस

बजाज ऑटो ने हाल ही में 200 सीसी की क्षमता के साथ अपनी स्‍पोर्ट बाइक पल्‍सर के रेंज में इस बाइक को लॉन्‍च किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को युवाओं ने खुब पसंद किया। इस समय अपने सेग्‍मेंट में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली बाइकों में से ये एक है।

केटीएम ड्यूक 200

केटीएम ड्यूक 200

कीमत- 1.5 लाख ऑन रोड

इंजन क्षमता- 200 सीसी

पॉवर- 25 हार्स पॉवर

पिक-अप- 3.3 सेकेंड में 60 km/h

टॉप स्‍पीड- 135 km/h

वजन- 125 किलोग्राम

केटीएम ड्यूक 200

केटीएम ड्यूक 200

ऑस्‍ट्रीया की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम और बजाज की संधी होने के बाद, भारतीय बाजार में इस बेहतरीन स्‍पोर्ट बाइक को पेश किया था। इस बाइक ने देश में नेक्‍ड लुक के बाइकों के चलन की शुरूआत की। अपने प्राइज सेग्‍मेंट में ये बाइक भी युवाओं को काफी पसंद है।

होंडा सीबीआर 250 आर

होंडा सीबीआर 250 आर

कीमत- 1,73,714 रुपये (नॉन एबीएस)

इंजन क्षमता- 250 सीसी

पॉवर- 26 हार्स पॉवर

पिक-अप- 3.6 सेकेंड में 60 km/h

टॉप स्‍पीड- 140 km/h

वजन- 167 किलोग्राम

होंडा सीबीआर 250 आर

होंडा सीबीआर 250 आर

होंडा सीबीआर 250 देश की बेहतरीन बाइकों में से एक है। जी हां, हाइवे पर लांग ड्राइव के दौरान इस बाइक का कोई जवाब नहीं है। ये बाइक देश में एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम) के साथ भी मौजूद है जिसकी कीमत 2,04,274 रुपये है।

ह्योसंग जीटी 250 आर

ह्योसंग जीटी 250 आर

कीमत- 2.80 लाख

इंजन क्षमता- 199.5 सीसी

पॉवर- 26.63 हार्स पॉवर

पिक-अप- 3.96 सेकेंड में 60 km/h

टॉप स्‍पीड- 175 km/h

वजन- 168 किलोग्राम

ह्योसंग जीटी 250 आर

ह्योसंग जीटी 250 आर

दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ह्योसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने ऑपरेशन की शुरूआत की है। हालांकि कीमत ज्‍यादा होने के कारण ये बाइक भारत में उतनी पाप्‍यूलर नही हो पाई है। लेकिन कंपनी देश में जल्‍द ही अन्‍य मॉडलों को भी उतारने की योजना बना रही है।

केटीएम 390 ड्यूक

केटीएम 390 ड्यूक

कीमत- 1,80,272 रुपये

इंजन क्षमता- 373 सीसी

पॉवर- 43 हार्स पॉवर

पिक-अप- 2.7 सेकेंड में 60 km/h

टॉप स्‍पीड- 170 km/h

वजन- 139 किलोग्राम

 केटीएम 390 ड्यूक

केटीएम 390 ड्यूक

केटीएम 390 ड्यूक

कावासाकी निंजा 300

कावासाकी निंजा 300

कीमत- 3,50,000 रुपये

इंजन क्षमता- 296 सीसी

पॉवर- 38.46 हार्स पॉवर

पिक-अप- 2.9 सेकेंड में 60 km/h

टॉप स्‍पीड- 175 km/h

वजन- 172 किलोग्राम

कावासाकी निंजा 300

कावासाकी निंजा 300

कावासाकी निंजा 300

Most Read Articles

Hindi
English summary
Fastest bikes in India under 200cc-250cc & 300cc. The list includes data such as engine performance, top speed, 0-60 km/h & 0-100 km/h times, weight and price of top sport bikes in India.
Story first published: Thursday, October 10, 2013, 16:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X