टीवीएस दोपहिया वाहन की बिक्री में आई गिरावट, इलेक्ट्रिक स्कूटर की 11,071 यूनिट्स बिकीं

TVS Motors Sales: टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने दिसंबर 2022 में 242,012 वाहनों की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 250,993 यूनिट्स की तुलना में 3.57% कम है।

दोपहिया वाहनों की बिक्री की बात करें, तो कंपनी ने दिसंबर 2021 में 235,392 यूनिट्स की तुलना में 3.39% की गिरावट के साथ पिछले महीने 227,666 यूनिट्स की बिक्री की है।

टीवीएस दोपहिया वाहन की बिक्री

हालांकि कंपनी की घरेलू बिक्री में 10% की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने दिसंबर में 161,369 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि 2021 में इसी अवधि में कंपनी 146,763 यूनिट्स की बिक्री की थी। ईवी सेगमेंट में, कंपनी को आईक्यूब ई-स्कूटर की बिक्री से मजबूती मिली है। यह कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में एकमात्र ईवी पेशकश है।

कंपनी ने दिसंबर 2022 में iQube ई-स्कूटर की 11,071 यूनिट्स बेचीं, जबकि दिसंबर 2021 में 1,212 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इससे इसकी बिक्री में आठ गुना की भारी वृद्धि देखने को मिली है। वहीं विदेशों में वाहनों के निर्यात के मामले में, कंपनी ने पिछले महीने 79,402 यूनिट्स की बिक्री की, जो दिसंबर 2021 में 103,420 की तुलना में 30.2% कम है।

चालू वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी की तीसरी तिमाही के प्रदर्शन में मामूली वृद्धि देखने को मिली, यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बिक्री 8.3 यूनिट्स की तुलना में 8.4 लाख यूनिट्स हो गई है। टीवीएस मोटर कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टीवीएस मोटर (सिंगापुर) ने जर्मनी में इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित तकनीक और संपत्ति का अधिग्रहण किया है।

होसुर आधारित निर्माता ने इंडियन एक्सचेंज एंड सिक्योरिटीज बोर्ड के सामने लिस्टिंग दायित्वों और जरूरतों की घोषणा की है। टीवीएस सिंगापुर अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से जर्मन ईवी कंपनी की संपत्ति का अधिग्रहण करेगी।

अधिग्रण के बाद नई कंपनी का नाम सेलेरिटी मोटर करने का प्रस्ताव है और यह कंपनी को वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में कंपनी के विस्तार को मजबूत करने में मदद करेगी। हालांकि, कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन के विस्तार की योजना का खुलासा नहीं किया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टीवीएस #tvs
English summary
Tvs motors december 2022 sales details
Story first published: Tuesday, January 3, 2023, 14:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X