इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद कर रहे लोग, टूट गया बिक्री का रिकाॅर्ड, 3 रुपये में चलेगी पूरे दिन

TVS iQube Sales Record: टीवीएस ने नई अपडेटेड टीवीएस आईक्यूब (iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर की 50,000 यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री हो चुकी है। टीवीएस आईक्यूब को मई 2022 में लॉन्च किया गया था।

कंपनी का दावा है कि आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहर में आने-जाने के लिए हर हफ्ते दो बार चार्ज करने की जरूरत होती है। जिसकी वजह से इसे चलाने का खर्च प्रति दिन 3 रुपये है।

TVS iQube Sales Record

जिसके बाद से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे ज्यादा खरीदा गया है। इसे पारंपरिक स्टाइल, बेहतर फीचर्स और शानदार राइड एक्सपीरियंस की वजह से पंसद किया जा रहा है।

मई से पहले इसकी हर महीने 1.5 से 2 हजार यूनिट्स बिक करती थीं। लेकिन जून में इसकी बिक्री 4 हजार पार कर गई और नवंबर-दिसंबर में इसकी बिक्री 10-10 हजार यूनिट्स को पार कर गई हैं। कंपनी ने हाल ही में आईक्यूब (iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर के लाइन-अप को ज्यादा फीचर्स और ज्यादा राइडिंग रेंज की पेशकश करने के लिए अपडेट किया था।

TVS iQube Sales Record

कंपनी ने आईक्यूब इलेक्ट्रिक सीरीज की नई रेंज को तीन अवतारों - आईक्यूब स्टैंडर्ड, आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी में लॉन्च किया था। ई-स्कूटर को 11 रंगों और तीन चार्जिंग विकल्प में पेश किया गया था। TVS iQube के स्टैंडर्ड और एस वैरिएंट की बिक्री जारी है। लेकिन बहुत से ग्राहक अभी भी टॉप-एंड एसटी वैरिएंट का इंतजार कर रहे हैं।

TVS iQube ST वैरिएंट में लगा 5.1 kWh बैटरी पैक ने डिजाइन किया है। यह एक बार फुल चार्ज करने पर 140-किमी की रेंज देता है। कंपनी ने iQube ST की कीमतों का एलान नहीं किया है। हालांकि कंपनी ने पहले से ही 999 रुपये की कीमत पर इसकी बुकिंग शुरू है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में iQube ST वैरिएंट को प्रदर्शित किया था।

TVS iQube Sales Record

वहीं iQube और iQube S की कीमत क्रमशः 99,130 रुपये और 1,04123 रुपये हैं। ये वैरिएंट 3.4 kWh की टीवीएस मोटर डिजाइन की गई बैटरी के साथ आते हैं और एक बार फुल चार्ज पर 100-किमी रेंज देते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, एचएमआई कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर मिलते हैं।

नए आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहर में आने-जाने के लिए हर हफ्ते दो बार चार्ज करने की जरूरत होती है। जिसकी वजह से इसे चलाने का खर्च प्रति दिन 3 रुपये है। आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए तीन अलग-अलग चार्जिंग विकल्प पेश कर रहा है। इसमें 650W चार्जर, 95W चार्जर और 1.5kWh चार्जर शामिल हैं। आईक्यूब एसटी के बैटरी पैक को एक रेगुलर चार्जर से पांच घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। टीवीएस का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में करीब सात घंटे का समय लगता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs iqube electric scooter sales cross 50000 unit in 8 months
Story first published: Saturday, January 21, 2023, 15:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X