एक्टिवा, जूपिटर या ओला स्कूटर! दिसंबर में किन स्कूटरों को खरीदा गया सबसे ज्यादा, देखें टॉप-10 लिस्ट

एक्टिवा, जूपिटर और एक्सेस के लिए दिसंबर 2022 बिक्री के मामले में अच्छा नहीं रहा है। दिसंबर में होंडा एक्टिवा की सिर्फ 96,451 यूनिट्स की बिक्री ही हुई।

जो कि 2021 में बेची गई 1,04,417 यूनिट्स के मुकाबले सालाना आधार पर 7.63% कम है। हालांकि इसके बावजूद इसकी 35% बाजार हिस्सेदारी बनी हुई है और यह अन्य स्कूटर की तुलना में नंबर-1 पर बरकार है।

 एक्टिवा

वहीं 39,849 यूनिट्स की बिक्री के साथ टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) ने केवल 4.48% की वृद्धि दर्ज की और 2021 में बेची गई 38,142 यूनिट की तुलना में 1,707 यूनिट्स की वृद्धि दर्ज की। तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस रही, जिसकी 30,228 यूनिट्स की बिक्री हुई।

चौथे और पांचवें स्थान पर हीरो प्लेजर और होंडा डियो ने अच्छी मंथली ग्रोथ दर्ज की है। जहां प्लेजर की 23,814 यूनिट्स बिकीं वहीं डियो की 20,615 यूनिट्स बिक्री हुई। पर रहीं। इसके अलावा हीरो प्लेजर (Hero Pleasure) ने 14,609 यूनिट्स की सालाना बिक्री दर्ज की।

ओला एस1 (OLA S1), टीवीएस आईक्यूब टॉप-10 में इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 ने 17,280 रिटेल बिक्री के साथ टॉप-10 की लिस्ट में 6वां स्थान पर प्राप्त किया है। टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq) पिछले महीने 16,191 यूनिट्स के साथ सातवें स्थान पर रही।

इस लिस्ट में यामाहा का पहला एंट्री स्कूटर RayZR 125 है और इसकी 9,713 यूनिट्स की बिक्री हुई। हीरो डेस्टिनी ने 9,123 यूनिट्स के साथ पिछले साल के मुकाबले 224.89% की सालाना वृद्धि दर्ज की। जो एक साल पहले बेची गई 2,808 यूनिट्स के मुकाबले चौगुना से ज्यादा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 scooters december 2022 activa jupiter ola s1 iqube
Story first published: Wednesday, January 25, 2023, 16:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X