ओकाया ईवी की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर हुआ जारी, इस दिन हो रही लॉन्च पर कीमत आई सामने; जानें

ओकाया ईवी (Okaya EV) ने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को टीजर जारी किया है। इस स्कूटर का नाम फास्ट एफ3 (Faast F3) कहा जाता है। इसके साथ ही इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में जानते हैं।

सबसे पहले इसकी लॉन्चिंग डेट की बात करें तो यह बस 7 दिन बाद यानि 10 फरवरी को लॉन्च हो जाएगा। इसके साथ यह कंपनी के पोर्टफोलियो का चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर हो जाएगा। इसकी कीमत 1,13,999 रुपये एक्स-शोरूम होगी।

Okaya EV

स्कूटर में 1200 वाट मोटर मिलती जो 2500 वाट की पावर जनरेट करती है। स्कूटर में 3.5 kWh लीथियम-आयन LFP बैटरी हैं। बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए स्विचेबल तकनीक भी है। अभी तक कंपनी ने Faast F3 स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

ओकाया के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट एफ4 (Faast F4), फ्रीडम (Freedum) और क्लासिक आईक्यू (ClassicIQ) शामिल हैं। Faast F4 में डुअल 72V 30Ah LFP बैटरी है जिससे इसमें 140-160 किमी की रेंज मिलती है।

Okaya EV

साथ ही स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसे चार्ज करने में लगने वाला समय 5 से 6 घंटे का है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी हैं। जिसमें ईको, सिटी और स्पोर्ट्स शामिल हैं। इसकी टॉप स्पीड 60-70 किमी प्रति घंटे के बीच है। कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और सभी एलईडी लाइटिंग हैं। ओकाया फास्ट एफ4 की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

वहीं फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक सिंगल 48V 30Ah लिथियम बैटरी मिलती है। जो 70-75 किमी की रेंज देती है। इसे चार्ज करने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। हालांकि इस स्कूटर में राइडिंग मोड नहीं मिलता लेकिन एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ हैलोजन हेड लाइट मिलती है। यह स्लो-स्पीड स्कूटर है इसलिए टॉप स्पीड 25 kmph है। ओकाया फ्रीडम की प्राइस 74,899 रुपये, एक्स-शोरूम है।

Okaya EV

क्लासिक आईक्यू में फ्रीडम की तरह ही बैटरी पैक मिलता है। हालांकि इसमें 60-70 किमी की रेंज है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है लेकिन इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ सभी एलईडी लाइटिंग मिलती है। ओकाया क्लासिकआईक्यू की कीमत 74,499 रुपये, एक्स-शोरूम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Okaya ev teases faast f3 electric scooter price details
Story first published: Friday, February 3, 2023, 16:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X