होंडा ने किया नई CBR500 R स्पोर्ट्स बाइक का खुलासा, भारत में जल्द होगी लाॅन्च

2023 Honda CBR500 R Unveiled: होंडा ने नए साल की अपनी पहली बाइक को लॉन्च करने का संकेत दे दिया है। हाल ही में कंपनी ने 2023 एडिशन सीबीआर500 आर (2023 Honda CBR500 R) स्पोर्ट्स बाइक का खुलासा किया है। फिलहाल यह अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए पेश की गई है लेकिन कंपनी इसे जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है।

कंपनी ने 2023 एडिशन सीबीआर500 आर का खुलासा ग्रां प्री रेड रंग में किया है जिसमें बाइक काफी स्पोर्टी दिख रही है। नए ग्रां प्री रेड विकल्प में सफेद और लाल ग्राफिक्स के साथ लाल पेंट शामिल है। यह पेंट विकल्प इस मोटरसाइकिल को CBR650R से प्रेरित लुक देता है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल को स्वॉर्ड सिल्वर मेटैलिक में भी उपलब्ध किया गया है जो चमकीले पीले हाइलाइट्स के साथ ग्रे और ब्लैक पेंट में है।

2023 Honda CBR500R

कलर अपडेट के अलावा, बाइक में ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। यह पहले की तरह 471सीसी, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन में आ रही है जो 47.5 बीएचपी की पावर और 43 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की कुछ प्रमुख विशेषताओं में फुल-एलईडी हेडलैंप, एबीएस, स्लिपर और असिस्ट क्लच और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल हैं।

नई CBR500 R जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कर दी जाएगी। हालांकि, इसकी भारत लॉन्च टाइमलाइन अभी तक सामने नहीं आई है। इस बीच, होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया 23 जनवरी को एक नए दोपहिया वाहन के लॉन्च की घोषणा कर सकती है। कंपनी ने अपने नए टू-व्हीलर को एच-स्मार्ट (H-Smart) तकनीक के साथ लाने का खुलासा किया है।

2023 Honda CBR500R

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह नई Activa स्कूटर हो सकती है जिसे एच-स्मार्ट, यानी हाइब्रिड (Hybrid) इंजन में उतारा जाएगा। अगर एक्टिवा हाइब्रिड इंजन में पेश होगी तो इसकी माइलेज मौजूदा मॉडल से अधिक होगी। बता दें कि हाइब्रिड इंजन में आने वाली Yamaha Fascino और Ray-Z R स्कूटरों में 60-65 किमी/ली की माइलेज मिलती है। एक्टिवा हाइब्रिड भी माइलेज के मामले में कुछ इसी तरह के आंकड़े पेश करेगी।

खबरें यह भी हैं कि होंडा पूरी तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पेश कर सकती है जो भारतीय बाजार में एथर 450एक्स, टीवीएस आईक्यूब और हीरो विडा वी1 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New honda cbr500 r unveiled features engine launch soon in india
Story first published: Saturday, January 21, 2023, 10:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X