होंडा ने दिसंबर 2022 में 2.50 लाख दोपहिया वाहन बेचे, रिकॉर्ड 11% की हुई वृद्धि

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक कंपनी ने दिसंबर 2022 के महीने में 2,50,171 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जिससे बिक्री में 11% की वृद्धि देखने को मिली है।

इसमें कंपनी ने घरेलू बाजार में 2,33,151 यूनिट्स की खुदरा बिक्री की जबकि 17,020 यूनिट्स का अन्य देशों में निर्यात किया गया है।

होंडा मोटरसाइकिल

पिछले साल 2021 में इसी अवधि में होंडा की बिक्री का आंकड़ा 2,23,621 यूनिट्स था। दिसंबर 2021 में कंपनी की घरेलू बिक्री और निर्यात क्रमश: 2,10,612 और 13,009 यूनिट्स का रहा। लेकिन, मंथली आधार पर होंडा टू-व्हीलर इंडिया के दिसंबर 2022 के बिक्री में 32.9 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। कंपनी ने नवंबर 2022 में 3,73,221 यूनिट्स की बिक्री की थी।

एचएमएसआई के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, "बाजार पिछले महीनों के साथ-साथ साल-दर-साल आधार पर स्थिर गति प्राप्त कर रहा है। त्योहारी सीजन, अच्छा मानसून और लोगों के सफर करने की बढ़ती मांग जैसे कारकों ने ग्राहकों को बाइक खरीदने को प्रेरित किया, जिससे अच्छी वृद्धि देखने को मिली।

उन्होंने आगे कहा, "हमारा पूरा नेटवर्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों के माध्यम से ग्राहकों से जुड़ा हुआ है और यह आने वाले समय के लिए विकास का रास्ता बना रहा है। 2023 के लिए हम उम्मीद करते हैं कि अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे की बेहतरी की दिशा में बढ़ते प्रयासों के साथ-साथ उपभोक्ता भावना में लगातार सुधार से गति और बढ़ेगी।

बता दें कि अगस्त 2022 में सीबी300एफ (Honda CB300F) जिसे 2.26 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था कंपनी ने दिसंबर में इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट दिया था। होंडा सीबी300एफ को भारत में दो वेरिएंट्स में बेचा जा रहा है जिनमें डीलक्स और डीलक्स प्रो शामिल हैं।

होंडा मोटरसाइकिल

होंडा सीबी300एफ को 293.52cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से पॉवर मिलती है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी की पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 25.6 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda two wheelers sales december 2022 shine activa details
Story first published: Thursday, January 5, 2023, 11:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X