Vida Electric Scooter: इंतजार हुआ खत्म, दिल्ली समेत इन तीन शहरों में शुरु हुई इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी

विडा वी1 (VIDA V1) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी बेंगलुरु और जयपुर के बाद अब दिल्ली में भी शुरू कर दी गई है। कंपनी ने लॉन्चिंग के समय बताया था कि वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री पहले चरण में तीन शहरों से करेगी।

विडा वी1

कंपनी अब ग्लोबल बाजारों में अपनी बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क को विस्तार करने का प्लान कर रही है।

बता दे कंपनी ने अक्टूबर 2022 में VIDA V1 के दो वेरिएंट्स Pro और Plus को लॉन्च किया था। Vida V1 प्लस वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये, एक्सशोरूम है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 1.59 लाख रुपये है । जिसमें इको, राइड, स्पोर्ट तीन राइडिंग मोड मिलते हैं। ये 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड 3.2 सेकेंड पकड़ लेती हैं। इनमें लीथियम आयन बैटरी मिलती है।

प्रो वैरिएंट 3.94 kWh बैटरी पैक तो प्लस वर्जन में 3.44 kWh बैटरी पैक मिलता है। प्रो वैरिएंट में 165km की IDC सर्टिफाइड रेंज मिलती है। प्लस वैरिएंट को 143 किमी की स्टैंडर्ड लिमिट मिलती है।

विडा वी1

प्लस वैरिएंट स्कूटर को तीन रंग विकल्प मैट स्पोर्ट्स रेड, मैट व्हाइट और ग्लॉस ब्लैक के साथ लेकर पेश किया गया है। दूसरी ओर प्रो वैरिएंट चार रंग विकल्प में मिलते हैं इसमें मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड, ग्लॉस ब्लैक और एक्स्ट्रा मैट एब्राक्स ऑरेंज कलर शामिल है।

इनमें पोजीशन लैंप के साथ एप्रन-माउंटेड हेडलाइट, टिंटेड फ्लाईस्क्रीन, स्लीक एलईडी टर्न इंडिकेटर, स्प्लिट-स्टाइल सीट डिजाइन और डुअल-टोन पेंट फिनिश भी मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, कीलेस कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 7-इंच कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ, 4G, वाई-फाई, लिम्प होम फीचर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, जियो फेंसिंग, टू-अवे थ्रॉटल मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero started deliveries vida v1 delhi jaipur bengaluru price range
Story first published: Wednesday, January 25, 2023, 17:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X