हीरो ने दोपहिया मार्केट में जमाया कब्जा, पिछले महीने जमकर बेचे स्कूटर-बाइक

हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2023 में 3,56,690 यूनिट स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री की है। जबकि पिछले साल जनवरी 2022 में इसने 3,80,476 वाहनों की बिक्री की थी।

वहीं निर्यात किए गए वाहनों की संख्या में कमी देखी गई है। यह जनवरी 2022 में 21,816 यूनिट्स के मुकाबले जनवरी 2023 में 7,253 यूनिट्स रही है।

हीरो मोटोकॉर्प

मोटरसाइकिलों की बिक्री 3,57,845 यूनिट्स से घटकर 3,33,638 यूनिट्स हो गई है। वहीं, स्कूटर्स की बिक्री 22,631 यूनिट्स से थोड़ी बढ़कर 23,052 यूनिट्स हो गई है।

स्कूटर्स की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में Xoom को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जिसे तीन वैरिएंट में 68,599 रुपये, 71,799 रुपये और 76,699 रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर बिक्री के लिए लाया गया है। ये कीमतें क्रमशः तीन वैरिएंट एलएक्स-शीट ड्रम, वीएक्स-कास्ट ड्रम और जेडएक्स-कास्ट ड्रम की हैं।

हीरो मोटोकॉर्प

हीरो जूम (Hero Xoom) एक 110.9 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड Fi इंजन पर चलता है जिसे CVT के साथ जोड़ा गया है और यह 8.04 bhp की पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जूम (Xoom) पर ब्रेकिंग ड्यूटी डिस्क या फ्रंट में ड्रम से की जाती है, जो कि वैरिएंट पर निर्भर करता है।

पिछले हिस्से में सिर्फ ड्रम ब्रेक है। Hero Xoom फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक से लैस है। हीरो मोटोकॉर्प जूम 110 के लिए 12 इंच के पहियों का उपयोग कर रहा है। फीचर्स की बात करें तो Hero Xoom 110 सेगमेंट-फर्स्ट कॉर्नरिंग लाइट्स से लैस है।

कंपनी ने इसे "HiCL-हीरो इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट" का नाम जिा है। इसमें एक ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो कॉल और एसएमएस की जानकारी दिखाता है। साथ ही साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, बूट लाइट और मोबाइल चार्जिंग के फीचर्स इसमें मिलते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero motocorp seles january 2023 xoom price
Story first published: Thursday, February 2, 2023, 14:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X