एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की जमकर बढ़ी डिमांड, कंपनी ने 1 लाख यूनिट्स तैयार करने का बनाया रिकॉर्ड

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता एथर एनर्जी ने एक लाख स्कूटर तैयार करके बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने होसुर में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 1 लाख वीं इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार कर ली है।

एथर एनर्जी ने अपना बिजनेस शुरू करने के सिर्फ 4 सालों में एक लाख स्कूटर तैयार करने का कीर्तिमान बना लिया है। एथर एनर्जी भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जानें वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक है, इसका प्रमुख मॉडल 450X Gen 3 है।

ather energy

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता को इसे हासिल करने में लगभग 55 महीने या कहें तो चार साल से थोड़ा अधिक समय लगा। बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता ने अपना पहला इलेक्ट्रिक 2018 में स्कूटर एथर 450 के रूप में लॉन्च किया था। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपना नया मॉडल एथर 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था।

हीरो मोटोकॉर्प से सपोर्टेड एथर एनर्जी ने 2020 में अपना दूसरा मॉडल एथर 450X लॉन्च किया था। दो साल बाद ईवी निर्माता ने मॉडल को न्यू जेन के 450X जेन 3 के साथ अपग्रेड करने का फैसला किया था। इसे 1.39 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

ather energy

कंपनी ने एथर 450 प्लस जेन 3 स्कूटर भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1.17 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इस कीमत में लागू FAME II और अन्य सब्सिडी भी हैं।

एथर एनर्जी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होसुर, तमिलनाडु में है। इसकी क्षमता हर साल एक लाख से ज्यादा यूनिट्स से ज्यादा का प्रोडक्शन करने की है। एथर एनर्जी को हीरो मोटोकॉर्प का सपोर्ट है और यह प्लांट तमिलनाडु सरकार ने अपनी ईवी नीति के तहत भी समर्थित है।

ather energy

एथर एनर्जी देश भर में एथर ग्रिड नाम की हाई स्पीड वाली ईवी चार्जिंग सर्विस भी देती है। कंपनी ने महाराष्ट्र में 60 से ज्यादा ईवी चार्जिंग ग्रिड लगाए हैं। अभी इसके 38 शहरों में 350 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन हैं और अगले तीन साल में इन्हें 5,000 फास्ट चार्जर करने की योजना है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather energy hits key milestone rolls out 1 lakh electric scooters in four year
Story first published: Wednesday, February 1, 2023, 13:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X