एथर स्कूटरों में तीन दिन बाद मिलेगा ये कमाल का फीचर, उंचाई -चढ़ाई में इस तरह आएगा काम

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने हाल ही में एथरस्टैक 5.0 अपडेट की घोषणा की है। ये एथर 450 प्लस और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए होगा। इन अपग्रेड के साथ 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.37 लाख और 450X की 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरुआती होगी।

कंपनी ने इससे पहले इसके ऑटोहोल्ड (AutoHold) फीचर को शोकेस भी किया था। अब, इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ने घोषणा की है कि उसके जनरेशन3 स्कूटर में ऑटोहोल्ड फीचर मिलेंगे। कंपनी के मुताबिक, ऑटोहोल्ड फीचर 01 फरवरी, 2023 से मिलेगा।

एथर एनर्जी

ऑटोहोल्ड फीचर हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल के लिए है। स्कूटर जल्द ही यह पता लगाने पाएगा कि स्कूटर स्लोप में रोका गया है और वाहन को पकड़ कर रखेगा ताकि वह पीछे की तरफ रोल न करे। इस फीचर से राइडर को न ही ब्रेक और ना ही किसी भी इनपुट की जरूरत होगी। ये ऑटोमैटिक रूप से काम करती है। राइडर की जरूरत के अनुसार इस फंक्शन को सेटिंग्स से एक्टिव या डीएक्टिव किया जा सकता है।

एथर एनर्जी ने अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार नए रंग भी पेश किए हैं। इन स्कूटरों को अन्य अपग्रेड के साथ नई सीट और नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ भी अपग्रेड किया गया है। बेंगलुरु में एथर कम्युनिटी डे में एथरस्टैक 5.0 में ये अपग्रेड शामिल किए गए हैं।

एथर एनर्जी

एथर 450X में केवल नए रंग मिलते हैं और डिजाइन में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलता है। सफेद और स्पेस ग्रे के अलावा, निर्माता ने एथर 450X के ट्रू रेड, कॉस्मिक ब्लैक, स्लेट ग्रीन और लूनर ग्रे रंग विकल्पों को लॉन्च किया है, जिससे ग्राहकों के लिए कुल छह अलग-अलग रंग विकल्प मिलते हैं।

कंपनी ने एथर स्टैक (AtherStack) को भी अपडेट किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सॉफ्टवेयर, फर्मवेयर, सिस्टम इंटेलिजेंस और एल्गोरिदम मिलता है।

एथर एनर्जी

रेंज से किसी तरह से समझौता किए बिना AtherStack 5.0 में बेहतर टॉर्क आउटपुट के साथ स्कूटर में कई अपग्रेड मिलते हैं, बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए चार्जर में प्लग किए जाने पर बेहतर रेंज प्रेडिक्शन और इंटेलिजेंट ऑटो कट-ऑफ मिलते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather 450x and 450 plus electric scooters to get autohold function on february
Story first published: Sunday, January 29, 2023, 7:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X