महज कुछ सेकेंड में चार्ज होगी Zypp इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी स्वैपिंग से बचेगा चार्जिंग का समय

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग तेजी से बढ़ रही है, खासकर डिलीवरी और फ्लीट ऑपरेटर कंपनियों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग में पिछले एक साल में तेजी से इजाफा हुआ है। लगातार उपयोग में बनाये रखने के लिए इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को तुरंत चार्ज करना संभव नहीं है। लेकिन इस समस्या निपटने के लिए अब डिलीवरी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा बैटरी स्वैपिंग स्टेशन बना रही हैं, जहां महज कुछ सेकंड में स्कूटर की डिस्चार्ज्ड बैटरी को बदलकर पूरी तरह चार्ज बैटरी को लगाया जा सकता है।

महज कुछ सेकेंड में चार्ज होगी Zypp इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी स्वैपिंग से बचेगा चार्जिंग का समय

इलेक्ट्रिक स्कूटर से सामान डिलीवर करने वाली कंपनी Zypp Electric ने दिल्ली-एनसीआर में 175 बैटरी स्वैपिंग पॉइंट के निर्माण के लिए Battery Smart से हाथ मिलाया है, जो कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क प्रदान करने वाली देश की प्रमुख स्टार्टअप कंपनी है। दोनों कंपनियों की संयुक्त घोषणा के मुताबिक, Zypp Electric को अपने वाहनों की चार्जिंग में लगने वाले खर्च को कम करने में मदद मिलेगी।

महज कुछ सेकेंड में चार्ज होगी Zypp इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी स्वैपिंग से बचेगा चार्जिंग का समय

साथ ही, Zypp Electric के राइडर्स बहुमूल्य समय बचा सकते हैं और कई स्थानों पर बैटरी स्वैप करने के लिए एक अच्छी तरह से स्थापित नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं, जिससे वे स्कूटर को बिना चार्ज किये लंबी अवधि के लिए अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

महज कुछ सेकेंड में चार्ज होगी Zypp इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी स्वैपिंग से बचेगा चार्जिंग का समय

बता दें कि बैटरी स्मार्ट की स्थापना जून 2020 में की गई थी। कंपनी पार्टनर मॉडल के अनुसार अपने कस्टमर्स को चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग की सेवाएं उपलब्ध कराती है। बैटरी स्मार्ट, दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में 175 से अधिक बैटरी-स्वैपिंग स्टेशनों का संचालन कर रही है जहां से अब तक 7 लाख स्वैप पूरे हो चुके हैं।

महज कुछ सेकेंड में चार्ज होगी Zypp इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी स्वैपिंग से बचेगा चार्जिंग का समय

वर्तमान में कंपनी 2,500 से अधिक इलेक्ट्रिक दो-पहिया और तिन-पहिया वाहनों की सेवाएं प्रदान कर रही है। बैटरी स्मार्ट का लक्ष्य ईवी चालकों को शून्य प्रतीक्षा समय के साथ 1 किलोमीटर के दायरे में बैटरी स्वैप की सुविधा प्रदान करना है।

महज कुछ सेकेंड में चार्ज होगी Zypp इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी स्वैपिंग से बचेगा चार्जिंग का समय

Zypp Electric की स्थापना 2017 में हुई थी और यह अपने ग्राहकों और वितरण अधिकारियों को सदस्यता योजनाओं पर इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान करती है। वर्तमान में, कंपनी सभी प्रमुख बिजनेस-टू-बिजनेस ग्रोसरी और अन्य स्थानीय डिलीवरी कंपनियों के साथ काम करती है। Zypp Electric के प्लेटफॉर्म पर 2,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन हैं।

महज कुछ सेकेंड में चार्ज होगी Zypp इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी स्वैपिंग से बचेगा चार्जिंग का समय

Zypp Electric ने 2022 तक अपनी फ्लीट में एक लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने की घोषणा की है। वर्तमान में, कंपनी दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है। यह बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों, ई-किराना, किराना स्टोर, दवा और रेस्तरां सहित कई तरह की कंपनियों से ग्राहकों को डिलीवरी सर्विस मुहैया कराती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Zypp electric partners battery smart for ev battery swapping solution details
Story first published: Wednesday, January 19, 2022, 19:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X