120 किमी/घंटा की रफ्तार से फर्राटा भरेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, जानें क्या है रेंज और फीचर्स

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली घरेलू स्टार्टअप कंपनी Ignitron Motocorp ने भारत में साइबाॅर्ग (Cyborg) ब्रांड के तहत नई हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जीटी 120 (GT 120) का खुलासा किया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चलने में सक्षम है। Cyborg GT 120 को अग्रणी डिजाइन, एआई-सक्षम प्रौद्योगिकी और सुरक्षा सुविधाओं के साथ स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है।

Cyborg GT 120

यह बाइक एक बेहतर अनुभव प्रदान करती है जो न केवल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोबिलिटी की पहचान को फिर से परिभाषित करती है बल्कि पर्यावरण के अनुकूल तकनीक के साथ आती है। Cyborg GT 120 को दो रंग - ब्लैक और डार्क पर्पल में पेश किया गया है। इस बाइक को कंपनी ने युवा ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है।

GT 120 को स्पोर्ट्स बाइक के जैसा डिजाइन दिया गया है जबकि इसकी राइडिंग पोजीशन एक कम्यूटर बाइक के जैसी आरामदायक है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सबसे स्टाइलिश दिखने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स में से एक है।

GT 120 में 4.68 kWH की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी लगाया गया है, जो फुल चार्ज पर 180 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। बाइक को 125 किलोमीटर की टॉप जा सकता है। बाइक में जियो लोकेट/जियो फेंसिंग, बैटरी स्टेटस, यूएसबी चार्जिंग, ब्लूटूथ, की लेस इग्नीशन (रिमोट कंट्रोल) और डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बाइक की बैटरी फिक्स रखी गई है और इसे चार्ज करने के लिए कंपनी 15 एम्पीयर का होम चार्जर प्रदान कर रही है। बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगता है। स्पीड की बात करें तो, यह बाइक 2.5 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें तीन राइडिंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं जो कि राइडिंग स्टाइल और राइडर की जरूरतों के अनुकूल है।

इसके अलावा, बाइक को रिवर्स करने के लिए रिवर्स मोड और मल्टीपल साउंड के साथ पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट लगाया गया है। यह बाइक दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है।

साइबोर्ग ने पिछले महीने भारत की पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक योडा के लॉन्च के साथ भारतीय दोपहिया ईवी बाजार में प्रवेश किया। यह बाइक 3.24 kWH लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस क्रूजर बाइक को 90 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चलाया जा सकता है। Yoda दो कलर वैरिएंट- ब्लैक और सिल्वर में उपलब्ध है।

ब्रांड ने हाल ही में Bob-e का भी खुलासा किया है, जो भारत की पहली कॉम्पैक्ट स्पोर्टी एआई सक्षम इलेक्ट्रिक डर्ट मोटरबाइक है। यह बाइक 2.88 kWH लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। सिंगल चार्ज पर यह डर्ट बाइक 110 किमी की रेंज देती है, साथ ही इसे 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। Bob-e दो कलर वेरिएंट- ब्लैक और रेड में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yoda gt 120 high speed electric sports bike launched range charging details
Story first published: Friday, January 28, 2022, 16:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X