Yezdi Roadster भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

Yezdi मोटरसाइकिल ने आज भारत में अपनी रोडस्टर बाइक Yezdi Roadster को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च की गई है। Yezdi ने मोटरसाइकिल बाजार में दोबारा वापसी करते हुए आज भारत में अपनी तीन मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया है। Yezdi ने रोडस्टर के अलावा एडवेंचर और स्क्रैंबलर बाइक को भी पेश किया है।

Yezdi Roadster भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

Yezdi Roadster- डिजाइन

Yezdi Roadster का डिजाइन 80-90 के दशक में बेची जाने वाली Yezdi बाइक से प्रेरित है। इस बाइक में मॉडर्न फीचर्स और स्टाइल के साथ पुराने डिजाइन की झलक देखने को मिलती है। इस बाइक में एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं। बाइक के हेडलाइट के ऊपर के बड़ा और लंबा विंड स्क्रीन भी दिया गया है।

Yezdi Roadster भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

बाइक में टीयर ड्राप शेप के फ्यूल टैंक लगाया गया है जिसपर लाइनिंग दी गई है। यह बाइक डिजाइन के मामले में जावा क्लासिक 350 के जैसी दिखती है। बाइक में बाइक में डुअल साइलेंसर, बैक रेस्ट, गोलाकार एलईडी टेल लाइट, स्प्लिट सीट, गोलाकार रियर व्यू मिरर, और आरामदायक पोजीशन पर फुट रेस्ट दिया गया है।

Yezdi Roadster भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

Yezdi Roadster- फीचर्स

Yezdi Roadster में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह एक गोलाकार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो स्टाइलिश तो दिखती ही है साथ में कई तरह की जानकारियों को भी प्रदर्शित करती है। इन जानकारियों में ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर आदि शामिल है।

Yezdi Roadster भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एबीएस इंडिकेटर भी दिया गया है जिससे एबीएस के ऑन/ऑफ रहने की जानकारी मिलती है। बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है। इसमें मोबाइल फोन या गैजेट को चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है।

Yezdi Roadster- इंजन

येज्दी रोडस्टर में जावा पेराक के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह 334cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 29.3 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 29 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Yezdi Roadster भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

Yezdi Roadster- सस्पेंशन, टायर और ब्रेक

इस बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ब्रेक की बात करें तो, सामने के पहिये पर 320 मिमी और पिछले पहिये पर 240 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है। बाइक में आगे 100/90 सेक्शन ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच का अलॉय व्हील और पीछे 130/80 सेक्शन के टायर के साथ 17 इंच का अलॉय व्हील लगाया गया है। इसका वजन 184 किलोग्राम है और ईंधन टैंक की क्षमता 12.5 लीटर है।

Yezdi Roadster भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

Yezdi Roadster- वैरिएंट और कीमत

येज्दी रोडस्टर को दो वैरिएंट्स - डार्क और क्रोम में पेश किया गया है जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है:

Yezdi Roadster Dark - स्मोक ग्रे: 1,98,142 रुपये

Yezdi Roadster Dark - स्टील ब्लू: Rs 2,02,142 रुपये

Yezdi Roadster Dark - हंटर ग्रीन: 2,02,142 रुपये

Yezdi Roadster Chrome - गैलेंट ग्रे: 2,06,142 रुपये

Yezdi Roadster Chrome - सिन सिल्वर: Rs 2,06,142 रुपये

Yezdi Roadster भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

Yezdi Adventure और Scrambler

येज्दी ने आज Adventure और Scrambler मॉडलों को भी लॉन्च किया है। येज्दी Adventure की बात करें तो इसकी कीमत 2.09 लाख रुपये से 2.18 लाख रुपये के बीच रखी गई है। वहीं Scrambler को 2.04 लाख रुपये से लेकर 2.10 लाख रुपये के बीच उपलब्ध किया गया है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार तय की गईं हैं। Yezdi Scrambler और Roadster में भी 334cc के समान इंजन का उपयोग किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yezdi roadster launched in india price rs 1 98 lakh features details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X